एशिया कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराया, फाइनल में बनाई जगह
महिलाओं के एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए शफाली वर्मा की 42 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में थाईलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 74/9 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीती भारतीय टीम
भारत ने पॉवरप्ले में 47 रन बनाकर एक विकेट खोया था। इसके बाद भारत के निरंतर गिर रहे विकेटों के बीच शफाली ने 28 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दीप्ति की घातक गेंदबाजी के चलते थाईलैंड ने 21 तक अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी लगातार झटकों के बीच थाईलैंड लक्ष्य से दूर रह गई।
दीप्ति ने की कमाल की गेंदबाजी
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने चार ओवरों में महज सात रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक मेडेन ओवर भी किया। दीप्ति के अब 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.56 की औसत से 81 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में फिलहाल सात मैचों में 7.15 की अद्भुत औसत से 13 विकेट ले लिए हैं। वह एशिया कप 2022 में इस समय सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज बनी हुई है।
भारत ने आठवीं बार बनाई फाइनल में जगह
भारत ने लगातार आठवीं बार (सभी संस्करण) एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। बता दें भारतीय महिला टीम एशिया कप इतिहास की सफल टीम है, जिसने सबसे ज्यादा छह बार खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ने एक बार यह ट्रॉफी जीती है। बांग्लादेश ने 2018 में खेले गए पिछले संस्करण के फाइनल में भारत को हराया था।
एशिया कप 2022 में रोड्रिगेज ने पूरे किए 200 रन
शानदार फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिगेज ने 26 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने मौजूदा एशिया कप में सात मैचों में 71.66 की औसत और 137.82 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बना लिए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाली भारतीय शफाली (161) हैं।