IPL 2023: नीलामी के बाद पंजाब किंग्स की टीम, ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिताब को पहली बार जीतने की कोशिश कर रही पंजाब किंग्स (PBKS) ने शुक्रवार को हुई नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। PBKS ने सबसे ज्यादा 18.50 करोड़ सैम करन पर खर्च किए और वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंजाब ने अपना कप्तान भी बदला है। अब टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन करेंगे। नीलामी के बाद PBKS की टीम पर एक नजर डालते हैं।
PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
मिनी नीलामी से पहले पंजाब की फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ को रिटेन किया था। इस साल उन्होंने मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और ऋतिक चटर्जी को रिलीज कर दिया था।
PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
PBKS ने नीलामी में कुल छह खिलाड़ियों को खरीदा। सबसे ज्यादा 18.50 करोड़ सैम करन पर खर्च किए। इसके अलावा इस टीम ने सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी और शिवम सिंह को भी अपनी टीम में शामिल किया। PBKS के पास कुल 22 खिलाड़ी हैं। टीम के पर्स में 12.20 करोड़ रुपये बचे हैं। PBKS ने सिर्फ 20 करोड़ रुपये खर्च किए, इसमे 18.50 करोड़ रुपये तो उन्होंने एक ही खिलाड़ी को खरीदने पर लगा दिए।
ऐसी है पंजाब की पूरी टीम
कोच्चि में हुई नीलामी के बाद पंजाब किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
PBKS धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो से ओपनिंग करा सकती है। वहीं, भानुका राजपक्षे बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। शाहरुख, लिविंगस्टोन और सिकंदर रजा को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है। युवा सैम करन ऑलराउंडर हो सकते हैं। रबाडा तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ देने के लिए अर्शदीप मौजूद रहेंगे। स्पिन विभाग में बाएं हाथ के ब्रार और लेग स्पिनर राहुल चाहर दिखाई दे सकते हैं।
अब तक खिताब नहीं जीत सकी है पंजाब
PBKS की टीम अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सबसे बेहतर सीजन IPL 2014 रहा था, जब टीम उपविजेता रही थी। IPL के शुरुआती सीजन में भी PBKS सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। दो सीजन को छोड़कर पंजाब प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी है। टीम हर सीजन बड़े बदलाव के लिए जानी जाती है। पिछले सीजन टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे।