महिला एशिया कप फाइनल: श्रीलंका ने भारत को दिया केवल 66 रनों का लक्ष्य
महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका आमने-सामने हैं। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने ने श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 65 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने सर्वाधिक 18* रन बनाए। आइये एक नजर डालते हैं श्रीलंका टीम की पारी पर।
पॉवरप्ले में ही ढेर हुई आधी श्रीलंकाई टीम
रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी की घातक गेंदबाजी के सामने आधी श्रीलंकाई टीम पावरप्ले में ही धराशाई हो गई। टीम को पहले झटका (चमारी) तीसरे ओवर में लगा। इसके बाद रेणुका के अगले ओवर में टीम को तीन झटके (हर्षिता माधवी, संजीवनी, हसनी परेरा) लगे। इसके बाद छठे ओवर में कविशा दिलहारी (एक रन) रेणुका का शिकार बनी। शुरुआती छह ओवरों में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने केवल 16 रन बनाए और पांच विकेट गंवा दिए।
ऐसी रही श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में श्रीलंका टीम की लचर बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। टीम की ओर से केवल दो बल्लेबाज रानासिंधे (13) और इनोका ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाई। इसके अलावा दो बल्लेबाज (हसनी और मालशा) तो खाता भी नहीं खोल पाई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 22* रनों (15 गेंद) की रही जो 10वें विकेट के लिए इनोका और कुलसूर्या के बीच हुई।
शानदार रही भारत की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और उन्हें खुलकर खेलने का एक मौका नहीं दिया। नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाजी टीम पर और दबाव आ गया। भारत की ओर से रेणुका ने तीन ओवर में महज पांच रन देकर तीन विकेट लिए। राजेश्वरी ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए और स्नेह राणा ने 13 रन खर्च कर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में खाली हाथ रहीं।
भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर
श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का यह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उसका पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल में 46 रनों (न्यूनतम स्कोर) पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के खिलाफ श्रीलंका महिला टीम का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व भारत के खिलाफ टीम का न्यूनतम स्कोर 69/9 (2016) था।
चमारी अटापट्टू के 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे
श्रीलंकाई कप्तान चमारी इस मुकाबले में भले ही कुछ रन नहीं बना पाई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए। 195 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 5,015 रन दर्ज हो गए हैं। 90 वनडे मैचों में उनके नाम 2,840 रन दर्ज हैं और 105 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 2,175 रन बनाए हैं।