IPL 2023: नीलामी के बाद CSK की टीम, ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए नीलामी समाप्त हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने-अपने दल को पूरा कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी इस नीलामी में कई खिलाड़ियों को खरीदा है। CSK ने नीलामी में काफी धैर्य दिखाते हुए खिलाड़ियों की खरीदारी की। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में येलो आर्मी एक बार फिर धमाल मचाने की कोशिश करेगी। नीलामी के बाद CSK की टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
CSK ने किया था इन खिलाड़ियों को रिटेन
खिताब जीतने के मामले में लीग की दूसरी सबसे सफल टीम CSK ने नीलामी से पहले महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्ण को रिटेन किया था। CSK के पास नीलामी से पहले 18 खिलाड़ी थे। वहीं, उसके पर्स में 20.45 करोड़ रुपये बचे हुए थे।
इन खिलाड़ियों के लिए CSK ने खर्च की रकम
ड्वेन ब्रावो के संन्यास के बाद CSK को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान दे सके। ऐसे में चेन्नई ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, काइल जेमीसन को एक करोड़ रुपये, अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये में टीम के साथ जोड़ा। शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल को टीम ने 20-20 लाख रुपये और निशांत सिंधू को 60 लाख रुपये में लिया।
ऐसी है CSK की पूरी टीम
कोच्चि में हुई नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:- महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू शेख रसीद, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगवत वर्मा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, काइल जेमीसन।
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
आगामी सीजन के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन में धोनी, जडेजा, मोईन, गायकवाड़, रायडु और चाहर का होना लगभग तय है। गायकवाड़ और कॉन्वे से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। मोईन को तीन और रायडू को चार नंबर पर रखा जा सकता है। शिवम और धोनी मध्यक्रम संभाल सकते हैं। स्टोक्स, चाहर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। तीक्ष्णा और मुकेश गेंदबाजी संभालते दिख सकते हैं। ये टीम काफी खतरनाक होगी।
सबसे अधिक नौ फाइनल खेलने वाली टीम है CSK
CSK सबसे अधिक नौ बारIPL फाइनल खेलने वाली टीम है।CSK ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में इस लीग का खिताब जीता था।CSK इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। लगातार दो साल खिताब जीतने वाली CSK पहली टीम थी और उनके रिकॉर्ड को 2020 में मुंबई इंडियंस ने बराबर किया था। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में CSK को दो साल के लिए लीग से निलंबित किया गया था।