दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: जेसन रॉय ने जमाया 11वां वनडे शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए, इस पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल थे। रॉय के वनडे करियर का यह 11वां शतक रहा। इस पारी के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज ने 4,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। आइए रॉय के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रॉय ने 79 गेंदों में ही जमा दिया शतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉय ने डेविड मलान के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 146 रन जोड़े। साझेदारी में रॉय ने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 79 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इससे पूर्व अपनी पिछली 14 अंतरराष्ट्रीय पारियों में रॉय ने 50 रनों के आंकड़े को भी नहीं छुआ था।
जेसन रॉय के 4,000 वनडे रन पूरे
रॉय पारी के दौरान ही 4,000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी बने। अब इनके नाम 111 वनडे मैचों में 40.25 की औसत से 4,106 रन दर्ज हो गए हैं। रॉय का स्ट्राइक रेट 106.42 का है जो 4,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों में जोस बटलर (118.66) के बाद दूसरा सबसे अच्छा है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में मार्कस ट्रेस्कोथिक (4,335) के बाद रॉय वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं।
रॉय का एक और दिलचस्प रिकॉर्ड
रॉय इंग्लैंड की ओर से वनडे में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस मामले में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो की बराबरी हासिल कर ली है। इस लिस्ट में उनसे आगे जो रूट (16), इयोन मोर्गन (13) और ट्रेस्कोथिक (12) हैं। रॉय वनडे फॉर्मेट्स में अब तक 21 अर्द्धशतक भी जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रनों का है जो 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
डेविड मलान का शानदार अर्धशतक
रॉय के सलामी जोड़ीदार डेविड मलान ने 55 गेंद में 59 रन बनाते हुए अपना तीसरा वनडे अर्धशतक जमाया। मलान के अब तक 13 वनडे मैचों में 51.4 की औसत से 514 रन बनाए हैं। रॉय और मालन की 146 रन की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे मैचों में किसी इंग्लिश सलामी जोड़ी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। नासिर हुसैन और निक नाइट (165 रन, 2000) की जोड़ी पहले नंबर पर है।
गेंदबाजों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका जीता
ब्लोमफोंटेन के मंगाउंग ओवल में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298/7 रन बनाए। रासी वैन डर डूसेन (111) और डेविड मिलर (53) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और डेविड मलान ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दी। हालांकि, एनरिक नोर्खिया और सिसांडा मगाला की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड टीम 271 रनों पर ही ढेर हो गई और मुकाबला 27 रनों से हार गई।