
स्मृति मंधाना ने खेला 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, जानें उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला एशिया कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है।
भारत ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में थाईलैंड को 37 रनों पर ढेर करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है।
स्मृति मंधाना का ये 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा।
आइये जानते हैं मंधाना के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मंधाना का 100वां मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड टीम 15.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई।
टीम की ओर से केवल एक बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई (12) ने सर्वाधिक रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी।
भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
भारत ने छह ओवर में आसानी से 40/1 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
मंधाना को बल्लेबाजी करने की जरुरत ही नहीं पड़ी।
उपलब्धि
रोहित-विराट के विशेष क्लब में मंधाना की एंट्री
मंधाना 100 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली 22वीं खिलाड़ी हैं। उनके डेब्यू के बाद से एलिसा हीली (102) ने सर्वाधिक मैच खेले हैं। भारतीयों में हरमनप्रीत कौर (97) का नंबर उनके बाद है।
भारतीय महिला खिलाड़ियों में मंधाना से आगे और सर्वाधिक मैच खेलने वाली हरमनप्रीत कौर (135) हैं। इस सूची में पूर्व क्रिकेटर मिताली राज (89) तीसरे नंबर पर हैं।
भारतीय पुरुष टीम में रोहित शर्मा (142) और विराट कोहली (107) भी इस क्लब में शामिल हैं।
कारनामा
डेब्यू के बाद से तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
मंधाना अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन (2,373) बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं।
सूजी बेट्स (2,523) और मेग लैनिंग (2,519) इस सूची में भारतीय स्टार से ऊपर हैं।
भारतीयों में हरमनप्रीत 97 मैचों में 2,074 रन बनाकर मंधाना से पीछे हैं।
सोफी डिवाइन (2,349) और बिस्माह मारूफ (2,051) इस अवधि में कम से कम 2,000 रन बनाने वाली अन्य बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
मंधाना के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली 26 वर्षीय मंधाना ने 100 मैचों में 26.96 की औसत और 122.19 की स्ट्राइक रेट से 2,373 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रनों का रहा है।
उनके नाम इस फॉर्मेट में भारत की ओर से 17 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वे अब तक 320 चौके और 42 छक्के भी जमा चुकी हैं।
रिकॉर्ड
मंधाना के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
महिला (2,373) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मंधाना दुनिया की नौवीं और भारत की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
इस फॉर्मेट में वे संयुक्त रूप से चौथी सर्वाधिक अर्धशतक (17) जमाने वाली खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वे चौथी सर्वाधिक चौके (320) मारने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
महिला क्रिकेट में इस फॉर्मेट में चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मंधाना और हरमनप्रीत (184 रन बनाम वेस्टइंडीज 2022) के नाम दर्ज है।