IPL 2023: नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 में खेले होने वाले अगले सीजन के लिए एक दिन पूर्व मिनी नीलामी आयोजित हुई। राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी 13 स्लॉट के लिए 13.20 करोड़ की पर्स राशि के साथ नीलामी में उतरी थी। इतनी कम राशि के बावजूद फ्रेंचाइजी ने अपने 25 खिलाड़ियों का दल भी पूरा कर लिया और 3.35 करोड़ रुपये बचा भी लिए। नीलामी के बाद RR की पूरी टीम पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
नीलामी से पहले RR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले राजस्थान ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और केसी करियप्पा को रिटेन किया था। RR ने कप्तान संजू को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा था। इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को क्रमशः 10-10 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
RR ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
कोच्चि में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने कई खिलाड़ियों पर दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों में जेसन होल्डर (5.75 करोड़ रुपये), डोनोवन फरेरा (50 लाख रुपये), कुणाल राठौर (20 लाख रुपये), एडम जैम्पा (1.5 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (30 लाख रुपये), मुरुगन अश्विन (20 लाख रुपये), आकाश वशिष्ठ (20 लाख रुपये), अब्दुल पीए (20 लाख रुपये), जो रूट (1 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
ऐसा है RR का पूरा स्क्वाड
इस मिनी नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम इस प्रकार है:- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा , जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जैम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।
ऐसे हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
बटलर और युवा यशस्वी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं। कप्तान संजू नंबर तीन पर टीम को मजबूती प्रदान करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा नंबर चार और पांच पर क्रमशः देवदत्त पडिक्कल और शिमरोन हेटमायर जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं। निचले क्रम पर रियान पराग और होल्डर टीम को संभाल सकते हैं। गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और आसिफ संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
IPL में RR का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
राजस्थान ने IPL के पहले सीजन 2008 में क्रिकेट के जानकारों को हैरान करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हराया था। इसके बाद RR का लीग में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में आया था। तब टीम को खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सात विकेट से हार मिली थी।