Page Loader
कोरोना वायरस: डेल स्टेन को भरोसा नहीं कि इस साल हो पाएगा टी-20 विश्वकप

कोरोना वायरस: डेल स्टेन को भरोसा नहीं कि इस साल हो पाएगा टी-20 विश्वकप

लेखन Neeraj Pandey
Apr 13, 2020
01:21 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे विश्व में खेलों के आयोजन को रोक दिया गया है और इनकी वापसी कब होगी यह बात किसी को पता नहीं है। इस अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर सवाल उठने शुरु हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं है कि इस साल टी-20 विश्वकप होगा।

सवाल

क्या यह हो भी पाएगा?- स्टेन

स्टेन ने बीता रात ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन किया और इसी दौरान उनसे एक यूजर ने टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बारे में पूछा। इसके जवाब में स्टेन ने कहा, 'क्या यह होने भी जा रहा है?' स्टेन ने इसके अलावा अपने बेस्ट टेस्ट स्पेल के बारे में भी बताया। उन्होंने नागपुर में भारत के खिलाफ लिए सात और वांडरर्स में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट को अपना बेस्ट स्पेल बताया है।

करियर

स्टेन के लिए अहम हैं IPL और टी-20 विश्वकप

36 वर्षीय स्टेन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम में वापसी की है और इस साल का टी-20 विश्वकप खेलने की उम्मीद में हैं। IPL में अच्छा प्रदर्शन करके वह टी-20 विश्वकप का टिकट हासिल कर सकते थे और यही कारण है कि IPL उनके लिए अहम है। IPL और टी-20 विश्वकप के आयोजन में यदि कोई बाधा आई तो स्टेन का करियर मैदान के बाहर ही खत्म हो सकता है।

टी-20 विश्व कप

फिलहाल विश्वकप पर नहीं हुई है कोई बात

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 27 मार्च को फोन पर बोर्ड मीटिंग की थी जिसके बाद करीबी सूत्रों ने ANI से कहा था कि फिलहाल टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है। सूत्र ने कहा था, "बोर्ड मीटिंग के बाद से अब तक कुछ नहीं बदला है और कोई भी सदस्य शेड्यूल में बदलाव की मांग नहीं कर रहा है।"

जानकारी

जून तक के अपने सभी मुकाबले स्थगित कर चुकी है ICC

ICC ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए 30 जून तक खेले जाने वाले अपने सभी मैचों को स्थगित कर दिया है। ICC के इस निर्णय के अंतर्गत आने वाले सभी मुकाबले विश्वकप क्वालीफायर्स के थे।

ग्लेन मैक्सवेल

दर्शकों के बिना नहीं खेला जा सकता है टी-20 विश्वकप- मैक्सवेल

स्टेन से अलग ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि टी-20 विश्वकप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए दर्शकों को लाना कठिन होगा। दर्शकों के बिना IPL का आयोजन कराया जा सकता है, लेकिन मेरे हिसाब से दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं हो सकता है।" मैक्सवेल ने आगे कहा कि दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप खेलने का कोई औचित्य नहीं है।