
BCCI ने रिद्दिमान साहा को रणजी मैच खेलने से रोका, जानें क्या है वजह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्दिमान साहा को बंगाल के लिए अगला रणजी मैच खेलने से रोक दिया है।
दरअसल, BCCI साहा को न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज़ के लिए फ्रेश रखना चाहता है। साहा भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके अंगूठे की सर्जरी हुई थी।
अब BCCI चाहता है कि साहा आसानी से अपनी इंजरी से उबरे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए खुद को तरोताज़ा रखें।
जानकारी
बंगाल के कोच अरुण लाल ने दी जानकारी
बंगाल क्रिकेट टीम के कोच अरुण लाल ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम की जीत के बाद कहा, "रविवार से ईडन गार्डन्स में शुरु होने वाले दिल्ली के खिलाफ मैच में रिद्दिमान साहा उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुझे लगता है कि बोर्ड ने उन्हें रणजी में खेलने से मना किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "साहा टीम में होते तो ज्यादा अच्छा होता, लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी का टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।"
साहा वर्तमान में रिहैबिलिटेशन के लिए NCA में हैं।
इंजरी
डे-नाइट टेस्ट में चोटिल हुए थे साहा
बता दें कि साहा बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में चोटिल हुए थे। विकेटकीपिंग के दौरान साहा के राइट हैंड की अंगुली फ्रेक्चर हो गई थी।
इसके बाद से ही साहा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। साहा अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज़ से वापसी करेंगे।
साहा के अलावा बंगाल को दिल्ली के खिलाफ अपने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और तेज़ गेंदबाज़ इशान पोरेल की भी कमी खलेगी
जानकारी
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय-ए टीम का हिस्सा हैं अभिमन्यु और इशान
बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और तेज़ गेंदबाज़ इशान पोरेल इसलिए दिल्ली के खिलाफ उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए हुए हैं। भारतीय-ए टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन अन-ऑफिशियल वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं।
पुराना मामला
इससे पहले बुमराह को भी BCCI ने रणजी खेलने से किया था मना
गौरतलब है कि साहा से पहले BCCI ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी रणजी ट्रॉफी में खेलने से मना किया था।
बुमराह के फिट होने के बाद उन्हें केरल के खिलाफ रणजी मैच के लिए गुजरात टीम में चुना गया था, लेकिन BCCI ने उन्हें खेलने से रोक दिया था।
बुमराह पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज़ दौरे पर चोटिल हुए थे। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
करियर
रिद्दिमान साहा का इंटरनेशनल करियर
2010 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिद्दिमान साहा के नाम टेस्ट क्रिकेट के 37 मैचों में 30.19 की औसत से 1,238 रन हैं। टेस्ट में साहा ने तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।
इसके साथ ही साहा के नाम टेस्ट में 103 डिस्मिसेल्स भी हैं।
साहा ने भारत के लिए 9 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13.66 की औसत से 41 रन हैं।