
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल महाराष्ट्र के एक लोकल ट्रैवल एजेंट ने अजहरुद्दीन और दो अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
इन लोगों पर एजेंट के साथ 20 लाख रूपये से ज़्यादा का गोलमाल करने का आरोप लगा है।
इस मामले में शामिल दो अन्य लोग औरंगाबाद के मुजीब खान और केरल के सुधीश अविक्कल हैं।
मामला
इंटरनेशनल टिकट बुकिंग के जरिए हुई धोखाधड़ी
दानिश टूर्स एंड ट्रैवेल्स के मालिक और पूर्व जेट एयरवेट के एक्सीक्यूटिव शबाब मोहम्मद ने यह मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि अविक्कल ने मुंबई-दुबई-पेरिस, पेरिस-तुरीन, तुरीन-पेरिस, पेरिस-दुबई-दिल्ली और एम्सट्रेडम-मैनचेस्टर समेत कई टिकट बुक कराए। अजहरुद्दीन और अविक्कल ने यात्रा की, लेकिन पेरिस में उनसे तीन और लोग मिले। वहां से इन्होंने कई और टिकटें बुक की जिनमें से ज़्यादा बड़ी एयरलाइंस की बिजनेस क्लास की टिकटें थीं।
वादा
बाद में टिकट के पैसे दिलाने का दिया था भरोसा
शादाब के अनुसार, अविक्कल के पास टिकट के पैसे नहीं थे तो उसने बाद में पैसे चुकाने का भरोसा दिया। अजहरुद्दीन के पर्सनल सेक्रेटरी मुजीब खान ने भी अविक्कल की तरफ से पैसे चुकाए जाने का भरोसा दिया था।
शादाब ने IANS से कहा, "मुझे ढेर सारे टिकट बुक करने, कैसिंल करने और फ्रेश टिकट बुक करने को कहा गया था। मैंने इस भरोसे पर कि मुझे पेमेंट मिल जाएगी, जैसा बताया गया वैसा किया।"
आरोप
टिकट बुक की, लेकिन नहीं मिले पैसे
शादाब के अनुसार अविक्कल ने उसे कहा था कि वह 10 लाख 60 हजार रूपये बैंक में चुका देगा। उसने पेमेंट किए जाने पर शादाब को एक ई-मेल भी भेजा था।
ईमेल में 12 नवंबर, 2019 को ही पेमेंट किये जाने की बात कही गई थी, लेकिन 15 नवंबर को बैंक ने शादाब को बताया कि कोई पेमेंट नहीं हुई है।
शादाब ने अजहरुद्दीन और खान से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी बात नहीं हो सकी।
FIR
पैसे के लिए लगातार अनदेखी होने के बाद कराई FIR
शादाब ने बताया कि 24 नवंबर को अविक्कल ने कहा कि वह कंपनी का 21 लाख 45 हजार का पूरा बकाया चुका देगा।
अविक्कल ने ट्रैवेल्स कंपनी के नाम से काटे हुए एक चेक की फोटो भी शादाब को व्हाट्सऐप पर भेजी, लेकिन अब तक उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।
शादाब ने बताया कि बीते दो हफ्ते से खान और अन्य लोग औरंगाबाद पुलिस से पेमेंट कर देने की बात कह रहे हैं, लेकिन अंत में उन्हें FIR करानी पड़ी।
बयान
मामला दर्ज कर जांच की जा रही है- जांच अधिकारी
मामले की जांच कर रहे सिटी चौक पुलिस के ऑफिसर एडी नागरे ने IANS को बताया, "हमने औरंगाबाद के मुजीब खान, केरल के सुधीश अविक्कल और हैदराबाद के मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।"
प्रतिक्रिया
अजहरुद्दीन ने केस को बताया झूठा, करेंगे 100 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा
अजहरुद्दीन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके इसे पूरी तरह से झूठा बताया है।
उन्होंने कहा, "मुझे अभी-अभी पता चला है कि मेरे खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। यह पूरी तरह से झूठ है और केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए किया गया है।"
अजहरुद्दीन ने कहा कि वह अपने वकीलों से सलाह ले रहे हैं और जल्द ही 100 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
अजहरुद्दीन द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
I strongly rubbish the false FIR filed against me in Aurangabad. I’m consulting my legal team, and would be taking actions as necessary pic.twitter.com/6XrembCP7T
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) January 22, 2020
करियर
अजहरुद्दीन का इंटरनेशनल करियर और मैच-फिक्सिंग का विवाद
1984 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों में 21 अर्धशतक और 22 शतकों की बदौलत 6,215 रन बनाए हैं।
334 वनडे में सात शतक और 58 अर्धशतकों की बदौलत अजहरुद्दीन ने 9,378 रन बनाए हैं।
2000 में अजहरुद्दीन पर मैच फिक्स करने के आरोप लगे जिसके बाद BCCI ने उन पर आजीवन बैन कर लगा दिया।
हालांकि, 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने आजीवन बैन को अमान्य करार दिया।