सचिन ने खुद किया खुलासा, ऐसे मिला था ओपनिंग करने का मौका
यह बात तो लगभग सभी को पता होगी कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। न्यूजीलैंड दौरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के चोटिल हो जाने के बाद ही तेंदुलकर को वनडे में पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला था। अब खुद सचिन ने खुलासा किया है कि उन्हें यह मौका कैसे मिला और किस प्रकार उन्होंने टीम मैनेजमेंट को इसके लिए राजी किया था।
सचिन ने खुद कही थी ओपनिंग के लिए भेजने की बात
सचिन ने अपनी पर्सनल मोबाइल ऐप 100MB पर बात करते हुए बताया कि जब वह टीम होटल से निकले थे तब उन्हें नहीं पता था कि उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिलने वाला है। उन्होंने बताया, "ग्राउंड पहुंचने के बाद कप्तान अजहरुद्दीन और टीम मैनेजर अजीत वाडेकर सर ने बताया कि सिद्धू मैच के लिए अनफिट हैं। उन्होंने पूछा कि हमें ओपनिंग के लिए किसे भेजना चाहिए तो मैंने फटाक से बोला कि मुझे भेज दो।"
एक मौका दो, फेल हुआ तो दोबारा नहीं आउंगा- सचिन
सचिन ने आगे बताया कि सबसे पहले तो सारे लोग चौंक गए थे कि आखिर वे ओपनिंग क्यों करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया, "ऐसा नहीं है कि मैं शुरुआत में तेज खेलने के बारे में सोच रहा हूं बल्कि मैं अपना आक्रामक खेल लगातार जारी रखना चाहता हूं। यदि मैं फेल हो गया तो दोबारा आपके पास नहीं आउंगा, लेकिन मुझे एक मौका दे दो।"
ओपनर के तौर पर सचिन ने खेली थी धुंआधार पारी
सचिन ने यह भी बताया कि उस समय के बल्लेबाज पहले के 15 ओवरों को सावधानी के साथ खेलते थे और अंतिम के 7-8 ओवरों में वे तेजी से रन बनाने के बारे में सोचते थे। हालांकि, सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में ओपनिंग का मौका मिलने पर 49 गेंदों में धुंआधार 82 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए और फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सचिन हैं वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ओपनर
सचिन ने अपने करियर में 452 वनडे पारियों में 18,426 रन बनाए हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर 340 पारियों में 15,310 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सचिन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 49 शतक लगाने वाले सचिन ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा 45 शतक और 75 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सचिन ने वनडे में सबसे ज़्यादा मुकाबले भी खेले हैं।
टेस्ट में ओपनर के तौर पर सचिन ने खेली है केवल एक पारी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 15,921 रन बनाने वाले सचिन ने केवल एक पारी में ही ओपनिंग की है। उन्होंने अपने करियर की सबसे ज़्यादा 275 पारियां चार नंबर पर खेली हैं। सचिन ने टेस्ट में कुल 329 पारियां खेली हैं।