शेन वॉर्न ने चुनी अपनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिली कमान
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ काफी सफलता हासिल की थी। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान अपनी बेस्ट इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है और इसमें उन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके खिलाफ वह खेले हैं। आइए जानते हैं कि वॉर्न के प्लेइंग इलेवन में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।
सहवाग और सिद्धू को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी
वॉर्न ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी नवजोत सिंह सिद्धू और वीरेन्द्र सहवाग को दी है। उन्होंने कहा, "मैंने सिद्धू को इसलिए चुना क्योंकि वह स्पिन खेलने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। मेरे साथ जितने भी स्पिनर्स खेले हैं उन्होंने भी कहा है कि सिद्धू स्पिन खेलने वाले बेस्ट बल्लेबाज थे।" सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट में 1,821 तो वहीं सिद्धू ने छह टेस्ट में 443 रन बनाए हैं।
द्रविड़ और सचिन होंगे तीन और चार नंबर के बल्लेबाज
वॉर्न ने अपनी टीम में तीन नंबर के बल्लेबाज के रूप में राहुल द्रविड़ और चार नंबर के रूप में सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है। उन्होंने कहा, "सचिन के बारे में क्या कहना। वह विश्व के सबसे महान बल्लेबाज हैं।" द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 33 टेस्ट मैचों में 2,166 रन बनाए हैं। सचिन ने 39 टेस्ट में 3,630 और 71 वनडे में 3,077 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 20 शतक लगाए हैं।
गांगुली को कप्तान बनाने के लिए लक्ष्मण को नहीं किया टीम में शामिल
वॉर्न ने गांगुली को अपनी टीम का कप्तान बनाया है और वीवीएस लक्ष्मण को टीम में शामिल नहीं किया। गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 1,403 तो वहीं 35 वनडे में 774 रन बनाए हैं। इसके अलावा 15 टेस्ट में 780 और 43 वनडे में 990 रन बनाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी टीम में जगह मिली है। 348 टेस्ट और 207 वनडे रन बनाने वाले नयन मोंगिया को भी टीम में रखा गया है।
कपिल देव हैं टीम के ऑलराउंडर
वॉर्न ने ऑलराउंडर के तौर पर कपिल देव को टीम में जगह दी है। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 687 रन बनाने के साथ 79 विकेट लिए। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 41 वनडे में 655 रन बनाए और 45 विकेट चटकाए।
कुंबले, श्रीनाथ और हरभजन को मिली गेंदबाजी की जिम्मेदारी
वॉर्न ने अपनी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुंबले, हरभजन और श्रीनाथ को दिया है। अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 512 रन बनाने के साथ ही 111 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 29 वनडे में 31 विकेट भी लिए हैं। हरभजन ने 18 टेस्ट में 95 और 35 वनडे में 32 विकेट चटकाए हैं। जवागल श्रीनाथ ने 11 टेस्ट में 30 और 29 वनडे में 33 विकेट हासिल किए हैं।
वॉर्न की महानतम भारतीय इलेवन
वीरेन्द्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (कप्तान), नयन मोंगिया (विकेट कीपर), कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ।