न्यूजीलैंड दौरा: कल होगी टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा, क्या टेस्ट में वापसी करेंगे राहुल?

भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला खेलेगी तो वहीं BCCI न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान करेगी। टी-20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और इसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी। टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल की बड़े फॉर्मेट में वापसी की पूरी उम्मीद है।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद से राहुल ने टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवा दी थी। हालांकि, वह टी-20 और वनडे में लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे हैं। पिछले कुछ समय से टी-20 और वनडे में अदभुत प्रदर्शन कर रहे राहुल की टेस्ट टीम में वापसी लगभग तय है। राहुल को तीसरे ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ से बेहतर माना जा रहा है।
पीठ की सर्जरी कराने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वनडे टीम में वापसी उनके फिटनेस पर निर्भर है। पंड्या गेंदबाजी का लोड लेने लायक नहीं थे और इसी कारण उनके ट्रेनर रजनीकांत ने उन्हें इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से रोका था। यदि पंड्या पूरी तरह फिट होते हैं तो उन्हें वनडे टीम में जरूर चुना जाएगा, लेकिन उनके अनफिट रहने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।
BCCI की चयनसमिति के करीबी सूत्र की मानें तो सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब हैं। इसके अलावा शानदार टेक्नीक के कारण अजिंक्या रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में खूब प्रभावित किया है और उनकी गति को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग हो रही है। न्यूजीलैंड में रविचंद्रन अश्विन या फिर रविंद्र जडेजा में से कोई एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा और ऐसे में कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल नहीं किया जा सकता है। यादव की जगह सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, वाशिंग्टन सुंदर, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।
पहला टी-20: 24 जनवरी, ईडन पार्क। दूसरा टी-20: 26 जनवरी, ईडन पार्क। तीसरा टी-20: 29 जनवरी, सेडन पार्क। चौथा टी-20: 31 जनवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। पांचवां टी-20: 2 फरवरी, बे ओवल। पहला वनडे: 05 फरवरी, सेडन पार्क। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, ईडन पार्क। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, बे ओवल। पहला टेस्ट: 21-25 फरवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी- 04 मार्च, क्राइस्टचर्च।