Page Loader
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने जीती टी-20 सीरीज़, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने जीती टी-20 सीरीज़, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 10, 2019
01:13 pm

क्या है खबर?

रविवार को पांचवें टी-20 के सुपर ओवर में जाने के बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने 2019 विश्व कप फाइनल की यादों को ताजा कर दिया। हालांकि, इस बार दोनों टीमों ने सुपर ओवर में बराबर रन नहीं बनाए। इंग्लैंड ने अंतिम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 146 रन बनाकर मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर में जीत हासिल करके 3-2 से सीरीज़ अपने नाम की। जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह टाई हुआ मुकाबला

बारिश के कारण 11 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने छह ओवरों के अंदर ही 83 रनों की साझेदारी कर डाली। हालांकि, इंग्लैंड ने अहम मौकों पर विकेट निकाले और मैच को थोड़े कंट्रोल में रखा। जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत में ही विकेट गंवाए, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो (47) ने इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा रखीं। लोवर ऑर्डर ने इंग्लैंड के लिए मैच को टाई कराया।

सुपर ओवर

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने मारी बाजी

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की और उनके सामने जॉनी बेयरेस्टो और इयोन मोर्गन बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने 1-1 छक्के लगाए और इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 17 रन बना डाले। न्यूजीलैंड ने स्कोर का पीछा करने के लिए मार्टिन गुप्टिल और टिम शिफर्ट को मैदान में भेजा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात्र आठ रन ही बनाने दिए।

मार्टिन गुप्टिल

गुप्टिल ने हासिल की कई उपलब्धियां

गुप्टिल (50) टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद 2,400 से ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 15वां अर्धशतक भी लगाया। मुकाबले में गुप्टिल ने पांच छक्के लगाए और फिलहाल वह 113 छक्कों के साथ रोहित (115) से थोड़ा ही पीछे हैं। अनुभवी ओपनर बल्लेबाज के नाम टी-20 में 215 चौके भी दर्ज हैं।

जानकारी

गुप्टिल और मुनरो ने बनाया हासिल किया यह ओपनिंग कीर्तिमान

गुप्टिल और मुनरो ने अपने करियर की तीसरी टी-20 अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। ये दोनों अब तक इस फॉर्मेट में 879 रन साझेदारी के रूप में बना चुके हैं। वे 800 रनों के मार्क को पार करने वाली 11वीं जोड़ी बन गए हैं।

कॉलिन मुनरो

मुनरो ने हासिल किए कुछ स्पेशल आंकड़े

मुनरो (46) टी-20 इंटरनेशनल में 1,500 से ज़्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 1,546 रन बना चुके मुनरो ने केन विलियमसन (1,505) समेत कई बल्लेबाजों को टी-20 रन के मामले में पीछे छोड़ा है। उन्होंने टी-20 में अपने 100 करियर छक्के भी पूरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे किवी और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

इयोन मोर्गन

मोर्गन ने पूरे किए 2,000 टी-20 इंटरनेशनल रन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (2,002) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले वह इकलौते इंग्लिश बल्लेबाज हैं। दो छक्के लगाने के साथ ही मोर्गन के टी-20 क्रिकेट में 96 छक्के हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट के नाम टी-20 में 39 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने मिचेल स्टार्क और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों की बराबरी कर ली है।