विश्व कप 2019: वेस्टइंडीज ने 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को बनाया उप-कप्तान
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई, 2019 से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। सभी टीमों ने खिताब पर कब्ज़ा जमाने के लिए विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी है। इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को 2019 विश्व कप के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि वेस्टइंडीज 2019 विश्व कप का आगाज़ 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात- क्रिस गेल
विश्व कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाए जाने के बाद क्रिस गेल ने कहा, "किसी भी प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मेरे लिए यह विश्व कप विशेष है। एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में टीम के बाकी खिलाड़ियों का समर्थन करना मेरी जिम्मेदारी है।" आगे गेल ने कहा, "यह सबसे बड़ा विश्व कप होगा, इसलिए बड़ी उम्मीदें होंगी। मुझे पता है कि हम वेस्टइंडीज के लोगों के लिए बहुत अच्छा करने जा रहे हैं।"
53 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल 2007-2010 के बीच 53 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं। गेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 53 मैचों में से 17 मैचों में जीत दर्ज की, तो 30 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 6 मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा। इसके साथ ही गेल ने 20 टेस्ट में भी वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी की है। हालांकि, गेल अपनी कप्तानी से वेस्टइंडीज को सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही जीत दिला पाए।
बेहद शानदार रहा है गेल का वनडे करियर
वनडे क्रिकेट में 39 वर्षीय क्रिस गेल का करियर बेहद शानदार रहा है। वनडे में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में गेल दूसरे नंबर पर हैं। 288 वनडे मैचों में गेल के नाम 10,151 रन और 165 विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही गेल के नाम इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा 25 शतक बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं वनडे में 200+ रन बनाने वाले गेल वेस्टइंडीज़ के इकलौते बल्लेबाज़ हैं।
2019 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम- इविन लुईस, क्रिस गेल (उप-कप्तान), शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, फेबियन एलेन, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, कीमर रोच, कार्लोस ब्राथवेट, ओशाने थॉमस, शैनन गैब्रियल और शेल्डन कोटरेल।