जोफ्रा आर्चर ने खोया अपना विश्वकप 2019 फाइनल का मेडल
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुलासा किया है कि वह हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हुए हैं और इसी दौरान उनका 2019 विश्वकप का मेडल कही खो गया। 25 वर्षीय जोफ्रा लॉकडाउन के बीच अपने मेडल की खोज में लगे हुए हैं। बता दें कि पिछले साल ही इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जोफ्रा ने इंग्लैंड को 2019 विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
पूरा घर पलट दिया, लेकिन नहीं मिला मेडल- जोफ्रा
जोफ्रा ने कहा, "किसी ने मुझे एक पोट्रेट उपहार में दी थी और मैंने अपना मेडल उस पर टांगा था। एक हफ्ते में मैंने अपना पूरा घर पलट दिया है, लेकिन अब तक मेडल नहीं पा सका हूं।"
इंग्लैंड की फाइनल जीत में जोफ्रा ने फेंका था सुपर ओवर
पिछले साल खेले गए विश्वकप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर ओवर में गया जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 16 रनों का टार्गेट दिया था। कप्तान इयोन मोर्गन ने जोफ्रा को सुपर ओवर फेंकने के लिए बुलाया और सुपर ओवर भी टाई रहा। बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था और वे विश्व चैंपियन बने थे।
2019 विश्वकप मेें ऐतिहासिक रहा था जोफ्रा का प्रदर्शन
2019 विश्वकप में जोफ्रा ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। टूर्नामेंट में वह ओवरआल तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। इसके अलावा वह एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज भी बने थे। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने जोफ्रा को विश्वकप 2019 की प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया था।
चोट के कारण मैदान से दूर हैं जोफ्रा
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले जोफ्रा चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे हैं। 06 फरवरी को खबर आई थी कि स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह IPL से बाहर हो गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण IPL अब तक शुरु ही नहीं हो सका है। ECB के मेडिकल स्टॉफ की मानें तो जोफ्रा जून में वापसी करते, लेकिन फिलहाल तो क्रिकेट की वापसी ही संभव नहीं दिख रही है।