दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 21 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले टी-20 में बुरी तरह हार झेलने के बाद होम साइड ने दूसरी टी-20 में शानदार जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 155 पर सिमट गई। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
गुप्टिल ने की गेल की बराबरी
मार्टिन गुप्टिल (2,326) ने 2,300 टी-20 रन पूरे कर लिए हैं। टी-20 में वह विराट कोहली (2,450) और रोहित शर्मा (2,443) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गुप्टिल ने मैच में दो छक्के लगाए और क्रिस गेल (105) की छक्कों के मामले में बराबरी कर ली है। रोहित (109) टी-20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
टेलर ने डिविलियर्स को छोड़ पीछे, जॉर्डन स्पेशल क्लब में शामिल
रॉस टेलर के नाम टी-20 में अब 1,699 रन हो गए हैं। उन्होंने उमर अकमल (1,690) और एबी डिविलियर्स (1,672) को टी-20 करियर रन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इंग्लिश पेसर जॉर्डन (52) टी-20 में 50 से ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्रीम स्वान (51) को पीछे छोड़ दिया है और इंग्लैंड के लिए टी-20 में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
जॉनी बेयरेस्टो (0) टी-20 में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। न्यू जीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टी-20 में अपने 73 विकेट पूरे कर लिए हैं। तीन विकेट लेकर वह आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (75) को पीछे छोड़ सकते हैं। मिचेल सैंटनर (44) ने पूर्व न्यूजीलैंड पेसर काइल मिल्स (43) को टी-20 विकेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस फॉर्मेट में वह न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
दोनों टीम के बीच यह 18वां टी-20 मैच था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ छठी जीत हासिल की। न्यूजीलैंड में दोनो टीमों के बीच यह नौवां टी-20 मैच था जिसमें इंग्लैंड 6-3 की लीड में है।
इस तरह न्यूजीलैंड ने हासिल की जीत
177 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड मात्र आठ गेंदों में ही दो विकेट गंवा चुकी थी। डेविड मलान (39) ने कुछ हद तक संघर्ष किया तो वहीं अंत में क्रिस जॉर्डन ने 19 गेंदों में 36 रनों की धुंआधार पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए वापसी कर रहे जिम्मी नीशाम ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए तो वहीं मार्टिन गुप्टिल ने भी 41 रनों की पारी खेली। जॉर्डन ने तीन और सैम कुर्रन ने दो विकेट लिए।