
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं शेन बॉन्ड
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ना चाहते हैं।
क्रिस सिल्वरवुड के इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने के बाद डेरन गॉग को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है।
हालांकि, इंग्लिश टीम को एक गेंदबाजी कोच की जरूरत है और बॉन्ड इसी पद को हासिल करने के इच्छुक हैं।
आइए जानें पूरी खबर।
बयान
मैं सभी इंग्लिश प्लेयर्स को जानता हूं- बॉन्ड
इंग्लिश टीम जब न्यूजीलैंड दौरे पर आई थी तो टीम टी-20 सीरीज़ से पहले वार्म-अप मैच खेल रही थी और इसी दौरान बॉन्ड को इंग्लिश खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला था।
इस बारे में बॉन्ड ने कहा, "मैे सभी इंग्लिश खिलाड़ियों को जानता हूं। क्राइस्टचर्च में टी-20 वार्म-अप मैचों के दौरान मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था। मैंने टीम के साथ रहना काफी पसंद किया और मुझे सभी खिलाड़ी काफी अच्छे लगे।"
मौके
हर मौके के बारे में आप सोचते हैं- बॉन्ड
बॉन्ड ने कहा, "मेरे हिसाब से आप उन सारी चीजों के बारे में सोचते हैं जो आपके सामने रखी जाती हैं और जहां भी मौके होते हैं वहां आप देखना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "विश्व कप के बाद काफी तेजी के साथ डेस्क की सफाई हुई है और केवल फ्रेंचाइजी वर्ल्ड ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोचों को इधर-उधर होना पड़ा है।"
बयान
कोच के रूप में रोमांचित करने वाली चीज का होता है इंतजार- बॉन्ड
बॉन्ड ने कहा, "एक कोच के रूप में आप जो कर रहे हैं आपकी सोच रहती है कि कुछ ऐसा हो जो आपको रोमांचित करे। मेरे हिसाब से आप अपने पास आने वाले हर मौके के बारे में सोचते हैं।"
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं बॉन्ड
बॉन्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच हैं और साथ ही उन्हें द 100 में साउथर्न ब्रेव ने अपना असिस्टेंट कोच भी नियुक्त किया है।
पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में बॉन्ड न्यूजीलैंड टीम में शेन जुर्गेंसन की गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।
बॉन्ड ने यह स्वीकार किया कि यदि वह इंग्लिश टीम के गेंदबाजी कोच बनते हैं तो परिवार से दूर रहना उनके लिए कठिन होगा।
जानकारी
इंटरनेशनल गेम में पारिवारिक जीवन पर पड़ता है असर- बॉन्ड
बॉन्ड ने कहा, "इंटरनेशनल गेम का सबसे बड़ा चैलेंज कोच का परिश्रम होता है। इंग्लैंड की बात करें तो साल में 300 दिन वे काम पर होते हैं और यह पारिवारिक जीवन के लिए काफी चैलेंजिंग होता है।"
करियर
काफी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर थे बॉन्ड
2001 में टेस्ट और 2002 में वनडे डेब्यू करने वाले बॉन्ड हाई-आर्म एक्शन के साथ काफी तेज गेंद डालने के लिए मशहूर थे।
बॉन्ड ने 18 टेस्ट में 87 और 82 वनडे में 147 विकेट हासिल किए हैं। 20 टी-20 मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए थे।
तेज गेंदबाजी के कारण बॉन्ड अपने करियर में कई बार चोटिल हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी पेस से समझौता नहीं किया।