पांच बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू पर शतक लगाने के बावजूद नहीं खेल सके ज़्यादा मैच
किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका डेब्यू मैच काफी महत्वपूर्ण होता है और वह अपने करियर का आगाज अच्छी तरह करने की कोशिश करता है। डेब्यू मैच में ही यदि कोई बल्लेबाज शतक लगाता है तो फिर उसका भविष्य उज्जवल होने की उम्मीद होती है, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसा करने के बावजूद ज़्यादा वनडे नहीं खेल सके हैं। एक नजर पांच बल्लेबाजों पर जो वनडे डेब्यू में शतक लगाने के बावजूद ज़्यादा मुकाबले नहीं खेल सके।
दुखद घटना का शिकार होने वाला बल्लेबाज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज ने जनवरी 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में 112 रनों की पारी खेली थी। 25 नवंबर, 2014 को उन्हें घरेलू मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। बेहतरीन प्रतिभा के धनी ह्यूज ने अपने करियर में 25 वनडे मैचों में दो शतक और चार अर्धशतकों सहित 826 रन बनाए हैं। ह्यूज ने 26 टेस्ट में 1,535 रन भी बनाए हैं।
किया बेहतरीन आगाज, लेकिन खेल सके केवल तीन वनडे
इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज माइकल लंब ने फरवरी 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 270 के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए 106 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम 15 रन से मैच हार गई। इंग्लैंड के लिए 27 टी-20 खेलने वाले लंब का वनडे करियर उसी सीरीज़ तक सीमित रहा और वह इंग्लैंड के लिए तीन वनडे में 165 रन बना सके।
टी-20 क्रिकेट के दिग्गज, लेकिन सफल नहीं रहा वनडे करियर
टी-20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक कॉलिन इंग्राम ने अक्टूबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 126 गेंदों में 124 रनों की शानदार पारी खेली थी। 265 टी-20 मैचों में 6,500 से ज़्यादा रन बना चुके इंग्राम नेशनल टीम के लिए 31 वनडे ही खेल सके हैं। 2013 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले इंग्राम वनडे में 843 रन बना सके हैं।
दो साल में ही खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉब निकोल ने अक्टूबर 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में नाबाद 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। 22 वनडे में दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 586 रन बनाने वाले रॉब ने मार्च 2012 में टेस्ट डेब्यू किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ उनके टेस्ट करियर का आगाज और अंत दोनों रही। नवंबर 2013 के बाद वह दोबारा न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल सके।
सफल नहीं रहा पाकिस्तानी ओपनर का करियर
पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सलीम एलाही ने सितंबर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 234 के स्कोर का पीछा करते हुए नौ विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने अपने करियर में 48 वनडे और 13 टेस्ट खेले। टेस्ट में उन्होंने 436 और वनडे में 1,579 रन बनाए। 2004 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला।