जोफ्रा आर्चर से माफी मांगना चाहते हैं विलियमसन, जानें क्या है कारण
इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर गई है और हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में उन्हें पारी और 65 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में हार झेलने के अलावा इंग्लिश टीम को एक और गहरा झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर एक फैन ने रंगभेदी टिप्पणी की। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब आर्चर से मांफी मांगना चाहते हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से मैं आर्चर से मांफी मांगना चाहता हूं- विलियमसन
विलियमसन ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है और वह उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार की चीजें दोबारा ना हों। किवी कप्तान ने कहा, "हम किवी लोग जैसे हैं उस हिसाब से यह घटना पूरी तरह से हमारे खिलाफ है। मैं केवल न्यूजीलैंड के लोगों की तरफ से आर्चर से मांफी ही मांग सकता हूं। केवल एक टीम के नाते नहीं बल्कि किवी नागरिक के नाते मैं उनसे मांफी मांगना चाहता हूं।"
हमारे देश के लिए यह काफी भयावह चीज है- विलियमसन
किवी कप्तान ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड जैसे बहु सांस्कृतिक देश के लिए यह घटना काफी भयावह है। उन्होंने आगे कहा, "यह ऐसी चीज है जिसे हमें जल्द से खत्म करना होगा और उम्मीद करनी होगी कि ऐसा दोबारा ना हो सके।" विलियमसन ने यह भी कहा कि इसकी जानकारी होने पर वह हैरान थे और साथ ही अगले कुछ दिनों में वह निश्चित तौर पर जोफ्रा से मिलना चाहेंगे।
हम मांगेंगे आर्चर से माफी- न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड
घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि वे जोफ्रा से मांफी मांगेंगे और उनका बोर्ड ऐसे मामलों के लिए शून्य सहनशक्ति रखता है। ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने किसी भी मैदान पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने की छूट नहीं देता है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी।
ऑर्चर ने ट्वीट करके दी थी जानकारी, खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
मैच समाप्त होने के बाद आर्चर ने ट्विटर पर लिखा, 'अपनी टीम को बचाने के लिए संघर्ष करते समय रंगभेदी गालियां सुनना मेरे लिए काफी परेशान करने वाली चीज रही।' मामले का तुरंत संज्ञान लिया गया और सीसीटीवी फुटेज से जोफ्रा पर आक्रमण करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जाने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज करके भी जोफ्रा से संपर्क साधा था।