Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी 
9 मार्च से खेला जाएगा चौथा टेस्ट (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी 

Mar 08, 2023
08:53 am

क्या है खबर?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से शुरू होना है, जो परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस टेस्ट को जीत लेती है तो आधिकारिक तौर पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ये टेस्ट खेला जाना है। इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

खास जानकारी 

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम 

यह 1,10,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पहले यह मोटेरा स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था लेकिन 2015 में इसका नवीनीकरण किया गया और 2021 में नए नाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया। तब से भारत ने सभी प्रारूपों में यहां कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 9 जीते और 2 हारे हैं। मेजबान टीम यहां अपने वर्चस्व को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।

प्रदर्शन 

सभी प्रारूप में भारत का प्रदर्शन 

भारत ने यहां खेले गए कुल 14 टेस्ट में से 6 जीते हैं और 2 हारे हैं। इनके अलावा 6 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। मेजबान टीम ने आखिरी बार अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस स्थान पर कोई टेस्ट गंवाया था। वनडे में भारत ने 18 मुकाबलों में 10 जीत और 8 में हार झेली है। भारत ने इस मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है।

बल्लेबाजी 

भारतीय बल्लेबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?

सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने इस मैदान पर सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 309 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक (126*) लगाया था। श्रेयस अय्यर ने इस मैदान पर 6 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50.25 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 201 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने यहां 40.57 की औसत से 284 रन हैं।

अश्विन और अक्षर 

अश्विन और अक्षर को खूब रास आता है ये मैदान 

अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाजी का आनंद लिया है। उन्होंने इस मैदान पर 3 टेस्ट मैचों में 18.89 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को यह मैदान खूब रास आता है। उन्होंने यहां सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 3 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

स्पिन गेंदबाजी 

एक बार फिर हावी हो सकते हैं स्पिनर 

मैदान के नवीनीकरण के बाद से भारत ने यहां पर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट खेले। दोनों मैचों में गेंदबाजों ने कुल 59 विकेट लिए, जिसमें से 48 स्पिन गेंदबाजों के खाते में गए। ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि स्पिन गेंदबाज एक बार फिर इस मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे। इस मैदान पर टेस्ट में पहली पारी का औसत स्कोर 338 है।