भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में खिलाड़ियों को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं, वहीं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।
इन मुख्य खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने अभ्यास किया। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखे गए। कुलदीप यादव, उनादकट और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का अभ्यास किया, वहीं श्रीकर भरत विकेटकीपिंग में मेहनत करते हुए दिखे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इंदौर में अभ्यास शुरू कर चुकी है। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन अगले मैच में खेल सकते हैं। सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।