जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में दोहरा शतक (207*) लगा लिया है।
अपने टेस्ट करियर में तीसरे टेस्ट में ही उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है।
बुलवायो में खेले जा रहे इस मैच में अपनी मैराथन पारी के दौरान उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (182) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करके टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी।
टेस्ट करियर
तेजनारायण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था अपना टेस्ट डेब्यू
26 वर्षीय तेजनारायण ने दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट से ही प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी पहली सीरीज में दो टेस्ट में 40.00 की औसत से 160 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक (51) लगाया था।
आज अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाया है। उनकी अब पांच पारियों में 367 रन हो गए हैं।
जोड़ी
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली पिता-पुत्र की जोड़ी बनी
तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। वह भी टेस्ट में दोहरा शतक (203*) लगा चुके हैं।
अब तेजनारायण और शिवनारायण टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पिता-पुत्र की दूसरी जोड़ी बनी है। इससे पहले पाकिस्तान के हनीफ मुहम्मद और उनके पुत्र शोएब मोहम्मद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पिता-पुत्र हैं।
बता दें, शिवनारायण ने 11,867 टेस्ट रन बनाए थे और वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा (11,912) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
साझेदारी
तेजनारायण ने ब्रैथवेट के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
तेजनारायण ने ब्रैथवेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 336 रन की साझेदारी की। यह वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। दोनों ने 33 साल पहले गॉर्डन ग्रीनिड्ज और डेसमंड हेंस द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ की गई 298 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
इसके अलावा चंद्रपॉल और ब्रैथवेट 21वीं सदी में 100 या उससे अधिक ओवर खेलने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी भी बने हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने घोषित की अपनी पारी
तेजनारायण ने 467 गेंदों में नाबाद 207 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान ब्रैथवेट ने 182 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 447 रन के स्कोर पर घोषित कर दी है। दूसरी तरफ मेजबान जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैंडन मवूता ने पांच विकेट (5/140) अपने नाम किए।