भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: होल्कर स्टेडियम में कैसा है भारतीय टीम का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा। सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्हें यहां तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए होल्कर स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है होल्कर स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड?
इंदौर के इस स्टेडियम में 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। साल 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टीम ने 321 रनों से हराया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 211 रन की शानदार पारी खेली थी। रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट झटके थे। साल 2019 में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था। मयंक अग्रवाल ने 243 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
कैसा है होल्कर स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड?
इंदौर में भारतीय टीम ने 6 वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 2 बार उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड (2), ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराया है। टीम का इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 418/5 का रहा है। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में बनाया था।
सहवाग ने इसी मैदान पर खेली थी ऐतिहासिक पारी
भारतीय टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418/5 है। ये मुकाबला 2011 में इसी मैदान पर खेला गया था और वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच में 219 रन की पारी खेली थी। वह सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। पिछले महीने रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) ने 2 शानदार पारियां खेली थी और भारत ने 385/9 का स्कोर बनाया था। टीम को 90 रन से जीत मिली थी।
कैसा है होल्कर स्टेडियम में भारत का टी-20 रिकॉर्ड?
भारत ने इंदौर में 2 टी-20 मैच खेले हैं और उन्हें 1 में हार मिली है। यह मैच पिछले साल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था। राइली रूसो ने इस मैच में 100 रन की पारी खेली थी। इस मैदान पर भारत ने एक और मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उन्हें 88 रन से जीत मिली थी। रोहित ने इस मैच में 118 रन की शानदार पारी खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच थे।