अल्जारी जोसेफ ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार लिया 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अल्जारी जोसेफ ने 81 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। ये उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 342 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 115 रन एडेन मार्करम ने बनाए। आइए जोसेफ के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है जोसेफ का प्रदर्शन
अल्जारी अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 मैच खेल चुके हैं और 34.52 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/81 का है। वह एक बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अल्जारी ने अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेले रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।
अल्जारी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अल्जारी ने 60 मैच खेले हैं और 28.54 की औसत से 186 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/46 का रहा है। वेस्टइंडीज के इस शानदार गेंदबाज ने सात बार 5 विकेट हॉल लिया है, वहीं छह बार 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 3.38 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अल्जारी ने 1,178 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं।
अल्जारी का सीमित ओवर में रिकॉर्ड
अल्जारी ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 54 मैच खेले हैं और 27.67 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/56 का रहा है। उन्होंने इस दौरान एक बार 5 विकेट और चार बार 4 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 10 मुकाबले वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं और वह 16 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का है। उन्होंने 7.47 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
लिस्ट-A क्रिकेट में अल्जारी का प्रदर्शन
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 68 मैच खेले हैं और 26.41 की औसत से 112 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/31 का रहा है। उन्होंने दो बार 5 विकेट और चार बार 4 विकेट झटके हैं। टी-20 में अल्जारी को 75 मैच में मौका मिला है और उन्होंने 25.29 की औसत से 86 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/12 का रहा है।