स्टीव स्मिथ टेस्ट में 9,000 रन पूरे करने के हैं करीब, बना सकते हैं प्रमुख रिकॉर्ड्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 11 फरवरी से होनी है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 9,000 रन पूरे करने की कगार पर हैं। वह इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने के करीब हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बेहतरीन रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने एक दशक से ज्यादा लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 60.89 की औसत से 8,647 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 30 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में दूसरे सबसे बेहतरीन औसत (कम से कम 25 मैच) वाले बल्लेबाज हैं। उनसे बेहतर औसत सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (99.94) का है।
सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं स्मिथ
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), और स्टीव वॉ (10,927) यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के कुमार संगाकारा सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन (172 पारियां) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक अपने करियर में 162 पारियां खेलने वाले स्मिथ इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं।
भारत के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं स्मिथ
स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पसंद है। उन्होंने भारतीयों टीम के खिलाफ 14 टेस्ट में 72.58 की अविश्वसनीय औसत से 1,742 रन बनाए हैं। स्मिथ अब पोंटिंग और माइकल क्लार्क के बाद भारत के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ आठ टेस्ट शतक लगाए हैं। वह इस मामले में पोंटिंग (8) को पीछे छोड़ सकते हैं।
अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं स्मिथ
स्मिथ इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में 57.75 की औसत से 231 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वो घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी। बीते साल उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 58.40 की औसत के साथ 876 रन बनाए थे। 2022 में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।