
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।
अगर भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतने में सफल होती है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
भारत
राहुल की जगह गिल को मिल सकता है गिल को मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म वापसी ने टीम को नई ताकत दी है। केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं, ऐसे में उनका तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है।
रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया
कुछ बदलाव के साथ नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया
पहले 2 टेस्ट टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मानसिक रूप से काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम तीसरे टेस्ट में कई बदलाव कर सकती है। कप्तान पैट कमिंस ये मुकाबला नहीं खेलेंगे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे। कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क की वापसी हो सकती है।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मिचेल स्टार्क।
हेड-टू-हेड
घर पर भारत ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 104 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। इनके अलावा 28 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है।
भारतीय सरजमीं पर खेले गए 52 मैचों में से भारत ने 23 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 13 जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
रोहित अगर मैच में 57 रन बना लेते हैं तो घरेलू सरजमीं पर 2,000 रन पूरे कर लेंगे।
अश्विन पूर्व दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ने से केवल 2 विकेट दूर हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 686 विकेट ले लिए हैं जबकि कपिल के नाम 687 विकेट दर्ज हैं।
कोहली घरेलू सरजमीं पर 4,000 रन बनाने से सिर्फ 77 रन दूर हैं।
अगर भारत तीसरा टेस्ट जीतता है तो रोहित शुरुआती 5 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी।
बल्लेबाज: विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ (कप्तान) और मार्नस लाबुशेन।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान) और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और टॉड मर्फी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।