
विश्व कप इतिहास के अब तक के सबसे रोमांचक सेमीफाइनल मैचों पर एक नज़र
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार 9 जुलाई को खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रिज़र्व-डे होने के कारण बुधवार को आगे का मैच खेला जाएगा।
क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के 12वें संस्करण का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को खेला जाना है।
इससे पहले जानिए कब और किन टीमों के बीच हुए विश्व कप के सबसे रोमांचक सेमीफाइनल मैच।
#1
2015 विश्व कप सेमीफाइनल-1: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
2015 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने पहलेे खेलते हुए खराब शुरुआत की थी, लेकिन फैफ डु प्लेसिस (82) और एबी डिविलियर्स (65) ने पारी को संभाला।
इसके बाद बारिश के कारण मैच 43 ओवर का कर दिया गया। अफ्रीका ने 281 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 299 रनों का लक्ष्य दिया गया।
जवाब में न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर ग्रांट एलियट (84) ने छक्का मारकर जीत दिला दी।
#2
1999 विश्व कप: जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ टाई
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव वॉ (56) और माइकल बीवन (65) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 213 रन बनाए थे।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने काफी खराब शुरुआत की, लेकिन लांस क्लूसनर ने अंत में 16 गेंदो में 31 रनों की पारी खेल कर साउथ अफ्रीका को लगभग मैच जिता दिया था, लेकिन जब आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए एक रन की ज़रूरत थी, तो एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया।
#3
1996 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
1996 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के सामने महज़ 15 रनों पर चार विकेट गवां दिए थे, लेकिन स्टुअर्ट लॉ (72) और माइकल बीवन (69) ने उन्हों 207 तक पहुंचा दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए थे, लेकिन अंत में शेन वॉर्न ने चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 202 रनों पर समेट दिया।
#4
1992 विश्व कप: जब बारिश ने बिगाड़ा साउथ अफ्रीका का खेल
1992 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ग्रीम हिक की 83 रनों की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में 252 रन बनाए थे।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंत में जब 13 गेंदो में 22 रनों की ज़रूरत थी, तो बारिश दोबारा आ गई। इसके बाद अफ्रीका को एक गेंदो पर 21 रनों का लक्ष्य मिला और इंग्लैंड ने 19 रनों से मैच जीत लिया।