
रोहित शर्मा के छक्के से चोटिल हुई थी महिला, मैच के बाद हिटमैैन ने दिया गिफ्ट
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराते हुए विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 104 रनों की पारी और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के भी लगाए।
रोहित द्वारा लगाए गए एक छक्के से दर्शक दीर्घा में बैठी एक भारतीय महिला फैन चोटिल हो गई थी जिसे रोहित ने मैच के बाद एक शानदार गिफ्ट दिया।
मामला
रोहित के शॉट से हुईं चोटिल, गिफ्ट में मिली आटोग्राफ वाली कैप
रोहित ने अपने एक शॉट से भारतीय महिला फैन को चोटिल कर दिया था, लेकिन वह इस बात से पूरी तरह अंजान थे।
हालांकि, जब उन्हें पता चला तो वह उस महिला से मिले और उसे अपनी आटोग्राफ वाली कैप गिफ्ट में दी।
BCCI ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "यह महिला रोहित के शॉट से चोटिल हो गई थी और रोहित ने उनसे मिलकर उन्हें अपने आटोग्राफ वाली कैप गिफ्ट में दी।"
ट्विटर पोस्ट
BCCI का ट्वीट
She got hit by a @ImRo45 maximum and the opener was kind enough to check on her and give her a signed hat.#CWC19 pic.twitter.com/KqFqrpC7dS
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
फैन ऑफ़ द मैच
मैच के बाद भारत की बुजुर्ग महिला फैन से मिलकर कोहली-रोहित ने लिया आशीर्वाद
भारत के मैच के दौरान एक बुजुर्ग महिला फैन को देखा गया जो पूरे जोश में भारतीय टीम को चीयर कर रही थीं।
87 वर्षीया चारुलता पटेल से मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
विराट ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है और इस बात को चारुलता पटेल जी ने सही साबित किया है। उनके आशीर्वाद के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
महिला फैन के साथ कोहली और रोहित
How amazing is this?!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
India's top-order superstars @imVkohli and @ImRo45 each shared a special moment with one of the India fans at Edgbaston.#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/3EjpQBdXnX
भारत बनाम बांग्लादेश
बांग्लादेश को हराकर सेमीफइनल में पंहुचा भारत
भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था।
जवाब में बांग्लादेश को तमीम इकबाल (22) और सौम्या सरकार (33) ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन अंत में पूरी टीम 286 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।