क्या वेस्टइंडीज के सामने जीत का खाता खोल पाएगी अफगानिस्तान? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 42वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दोपहर 03:00 बजे से हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों के लिए ही विश्व कप समाप्त हो चुका है, लेकिन फिर भी दोनों टीमों की नज़रें अपने आखिरी लीग मैच को जीत कर घर वापस लौटने पर रहेंगी। वेस्टइंडीज को अभी तक विश्व कप में एक जीत मिली है। वहीं अफगानिस्तान को सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पढ़े मैच प्रीव्यू।
बड़े बदलाव कर सकती है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को उसके पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान गुलाबदीन नईब इस मैच में बड़े बदलाव कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ सैयद शिरजाद को मौका मिल सकता है। साथ ही स्पिन विभाग में मुजीब उर रहमान और राशिद खान की जोड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है।
आखिरी मैच में कीमर रोच को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज को उसके पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ क्लोज़ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ शैनन गेबरियल की जगह कीमर रोच का मौका दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम प्रबंधन को क्रिस गेल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट मैदान के आंकड़े
हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (351/9) ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल भी इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड यहां 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रनों पर सिमट गई थी। इस मैदान पर इयोन मोर्गेन ने नौ मैचों में सबसे ज़्यादा 477 रन बनाए हैं। आदिल रशीद ने लीड्स में छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान और स्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- गुलाबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अज़गर अफगान, समीउल्लाह शिंवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान और सैयद शिरजाद। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, सुनील एंब्रिस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्राथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान) फैबियन एलन, ओशेन थॉमस, कीमर रोच और शेनन कॉटरेल।
अफगानिस्तान बनाम स्टइंडीज: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- शाई होप और निकोलस पूरन। बल्लेबाज़- क्रिस गेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, अज़गर अफगान और रहमत शाह। ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी (उप-कप्तान) और जेसन होल्डर। गेंदबाज़- राशिद खान, मुजीब उर रहमान और शेनन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।