WWE: देखें, 5 सबसे बेहतरीन मिक्स्ड टैग टीम मुकाबलों के वीडियो
WWE अपने दोनों ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन लाइव पर हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती रहती है। टैग टीम मुकाबले तो फिलहाल आम हो चुके हैं, लेकिन मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले अभी भी रेसलिंग फैंस को रोमांचित करते हैं। मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में महिला और पुरुष रेसलर्स आपस में टीम बनाते हैं और फिर विपक्षी से लड़ते हैं। देखें, WWE में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मिक्स्ड टैग टीम मुकाबलों के वीडियो।
मैट हार्डी & लीटा बनाम ट्रिश स्ट्रेटस & टायसन टोम्को
आज से लगभग डेढ़ दशक पहले मैट हार्डी और लीटा की जोड़ी WWE में काफी मशहूर थी। लीटा और हार्डी रिलेशनशिप में थे और कंपनी ने इसे अपनी स्टोरीलाइन में जगह दी थी। ट्रिश स्ट्रेटस भी उस समय महिला डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक थीं। मैट हार्डी & लीटा की टीम का मुकाबला 14 जून, 2004 को रॉ में ट्रिश स्ट्रेटस और टायसन टोम्को की टीम से हुआ। लीटा ने स्ट्रेटस को पिन करके मुकाबला जीता था।
द ग्रेट खली & लायला बनाम सेजारो & अक्साना
द ग्रेट खली ने WWE में काफी सफलता हासिल की थी, लेकिन वह मिक्स्ड टैग टीम मैचों में हिस्सा लेने के लिए नहीं जाने जाते थे। हालांकि, 6 जुलाई, 2012 को स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में खली को लायला के साथ रखा गया और उनकी टीम का मुकाबला सेजारो & अक्साना की टीम से हुआ। सेजारो ने खली की पार्टनर लायला को पिन करने से रोका तो खली ने सेजारो को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया।
डेनियल ब्रायन & एजे ली बनाम द मिज़ & इव
ब्री बेला के साथ शादी करने से पहले डेनियल ब्रायन एजे ली के साथ रिलेशन में थे। द मिज़ ने खुद को लंबे समय से WWE में बनाए रखा है। ब्रायन औ ली की जोड़ी ने 16 जुलाई, 2012 को रॉ में मिज़ और इव की जोड़ी के साथ मुकाबला लड़ा। ली नेे इव को पिन करने की कोशिश की, लेकिन मिज़ ने खलल डाला जिसके बाद ली ने मिज़ पर हमला कर दिया।
बैकी लिंच & जॉन सीना बनाम एंड्राडे & जेलिना वेगा
1 जनवरी, 2019 को जॉन सीना ने स्मैकडाउन लाइव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बैकी लिंच के साथ टीम बनाई। सीना और द मैन की टीम का सामना एंड्राडे और जेलिना वेगा की टीम से हुआ। द मैन ने वेगा पर आर्मबार लगाने की कोशिश की, लेकिन एंड्राडे ने रिंग में घुसकर वेगा को बचा लिया। इसके बाद सीना ने एंड्राडे पर हमला किया और उन्हें चित कर दिया।
रोमन रेंस & साशा बैंक्स बनाम रुसेव & शार्लेट फ्लेयर
10 अक्टूबर, 2016 को रॉ में रोमन रेंस & साशा बैंक्स की टीम का मुकाबला रुसेव & शार्लेट फ्लेयर की टीम के साथ हुआ। साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को पिन करने की कोशिश की, लेकिन रुसेव ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, रोमन रेंस ने उन्हें स्पियर लगाकर चित कर दिया और फिर साशा ने शार्लेट को पिन करके मुकाबला जीत लिया।