न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज में हो सकती है कांटे की टक्कर, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 29वां मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 22 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में शाम 06:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट और विश्व कप में इन दोनों टीमों के आंकड़ो को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अभी तक चार मैच जीते हैं, तो वेस्टइंडीज को अभी तक सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप में हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें अबतक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें चार मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, तो तीन मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को उसके पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लोज मैच में जीत मिली थी। ऐसे में कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज का सामना कर सकते हैं। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लाथम की फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है, लेकिन टीम के अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें अभी मौका मिल सकता है। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ताकत उनके तीनों तेज़ गेंदबाज़ हैं।
बड़े बदलाव कर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को उसके पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का विषय है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज ने काफी औसत फील्डिंग की थी। इस मैच में आंद्रे रसेल की जगह कार्लोस ब्राथवेट को मौका मिल सकता है। साथ ही एश्ले नर्स की भी टीम में वापसी हो सकती है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डिग्रांडहोम, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्राथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान) एश्ले नर्स, ओशेन थॉमस और शेनन कॉटरेल।
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- शाई होप (उप-कप्तान) और निकोलस पूरन। बल्लेबाज़- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, शिमरन हेटमायर और एविन लुईस। ऑलराउंडर- जेम्स नीशम। गेंदबाज़- मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और शेनन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।