विश्व कप 2019: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 40वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा (104) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की, लेकिन शाकिब (66) और सैफुद्दीन (51) की पारियां काम नहीं आई और बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई। जानें मैच के रिकॉर्ड्स।
2019 विश्व कप में रोहित शर्मा ने लगाया चौथा शतक
रोहित शर्मा ने इस मैच में 92 गेंदो में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित ने सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। 2019 विश्व कप में रोहित का यह चौथा शतक है। इसके साथ ही रोहित ने विश्व कप के एक संस्करण में कुमार संगाकारा के सबसे ज़्यादा (4) शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुमार संगाकारा ने 2015 विश्व कप में सबसे ज़्यादा चार शतक लगाए थे।
विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित
रोहित का विश्व कप के इतिहास में यह पांचवा शतक है। इसके साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (6) के नाम है।
राहुल और रोहित ने की विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
केएल राहुल (77) और रोहित शर्मा (104) ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विश्व कप में भारत के लिए यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और धवन के नाम था। रोहित और धवन ने 2015 विश्व कप में पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की थी। राहुल (249) इस विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
विश्व कप के एक संस्करण में 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित
रोहित के नाम 2019 विश्व कप में अब 90.67 की औसत से 544 रन हो गए हैं। जो इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही रोहित विश्व कप के एक संस्करण में 500 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर 1996 और 2003 विश्व कप में 500 से ज़्यादा रन बना चुके हैं। ICC टूर्नामेंट्स में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित (104) का यह तीसरा शतक है।
विश्व कप के एक संस्करण में छह बार 50+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने शाकिब
शाकिब अल हसन ने 74 गेंदो में छह चौको की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। 2019 विश्व कप में यह शाकिब का छठा 50+ स्कोर है। इसके साथ ही शाकिब विश्व कप के एक संस्करण में छह बार 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। शाकिब से पहले 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था। सचिन ने 2003 विश्व कप में सात बार 50 से ज़्यादा रन बनाए थे।
इंग्लैंड में एक मैदान पर लगातार तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने रोहित
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित का यह लगातार तीसरा शतक है। इसके साथ ही इंग्लैंड में एक मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वहीं किसी एक वेन्यू पर शतकों की हैट्रिक लगाने वाले रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। रोहित से पहले विराट कोहली ने कोलंबो में शतकों की हैट्रिक लगाई थी। रोहित ने इस मैदान पर इससे पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
वनडे में भारत के खिलाफ तीसरी बार मुस्ताफिजुर रहमान ने लिए पांच विकेट
मुस्ताफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 59 रन देकर पांच विकेट लिए। वनडे में यह तीसरा मौका है जब मुस्ताफिजुर ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। मुस्ताफिजुर से ज़्यादा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा (4) बार पांच विकेट लिए हैं। विश्व कप में बांग्लादेश के लिए किसी भी गेंदबाज़ का यह दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुस्ताफिजुर से पहले शाकिब ने इसी विश्व कप में 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
सिर्फ 15वीं पारी में रोहित ने पूरा किया पांचवा शतक
विश्व कप में 500+ रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने शाकिब
शाकिब ने 2019 विश्व कप में अबतक 90.33 की औसत से 542 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 11 विकेट भी दर्ज हैं। इसके साथ ही शाकिब विश्व कप के एक संस्करण में 500+ रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश को तमीम इकबाल (22) और सौम्या सरकार (33) ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन अंत में पूरी टीम 286 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।