
मोहम्मद सिराज के एशिया के बाहर शानदार टेस्ट गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
उनकी धारदार गेंदबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने शीर्ष 7 प्रोटियाज बल्लेबाजों में से 6 को अपना शिकार बनाया।
इससे चलते पूरी अफ्रीकी टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई।
आइए सिराज के एशिया के बाहर टेस्ट गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही सिराज की गेंदबाजी?
सिराज ने 5 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्करम (2) का विकेट चटकाकर अपने विकेटों का खाता खोला था।
उसके बाद उन्होंने डीन एल्गर (4), टॉनी डी जोरजी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वेरिन (15) और मार्को येन्सन (0) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने स्पैल में 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3 मेडन के साथ 15 रन खर्च करते हुए 6 सफलताएं हासिल की। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
सफलता
सिराज के एशिया के बाहर 50 विकेट पूरे
सिराज के 67 टेस्ट विकेट में से 54 एशिया के बाहर आए हैं। वह घर से बाहर अपना 15वां मैच खेल रहे हैं।
इसी तरह उन्होंने 3 बार हासिल किए 5 विकेट हॉल भी घर के बाहर (विपक्षी के घर) लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की धरती पर भी एक-एक बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं।
एशिया में उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 26.15 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
सिराज ने एशिया के बाहर कैसे किया प्रदर्शन?
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं और वह उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी। उसमें उन्होंने 29.53 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड में उन्होंने 6 मैचों में 34 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए थे। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में अपना चौथा मैच खेलते हुए उन्होंने 24.54 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज में भी वह दो टेस्ट मैचों में 17.85 की औसत से 7 विकेट ले चुके हैं।
रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बनाया अपना न्यूनतम स्कोर
दक्षिण अफ्रीका का 55 रन का स्कोर टेस्ट में भारत के खिलाफ उसका सबसे कम छोटा स्कोर है।
इससे पहले उनका सबसे न्यूनतम स्कोर साल 2015 में खेले गए नागपुर टेस्ट में आया था। उस समय प्रोटियाज टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ 100 कम स्कोर पर आउट हुआ है।
इसी तरह 1991 में उसकी टेस्ट वापसी के बाद यह उसका सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है।