
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत को एक और झटका, ICC ने लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को पारी और 32 रन से हरा दिया।
इसके बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण भारत पर जुर्माना लगाया गया है।
पहले टेस्ट में 2 ओवर कम फेंकने के कारण टीम के 2 ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट लिए गए। साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
मामला
भारत के अब WTC में हुए 14 अंक
एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से 2 ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा दी।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायताकर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है) के अनुसार, खिलाड़ियों को आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
अब भारत के ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 14 अंक हैं।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल (101) के शतक की बदौलत 245 रन बनाए। प्रोटियाज टीम से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर (185) और मार्को येन्सन (84*) की पारियों से 408 रन बनाए और 163 रन की अहम बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।