IPL 2023: इन 5 गेंदबाजों ने लिए पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान खासकर पहले ओवर में विकेट चटकाना गेंदबाज की काबिलियत को दर्शाता है। हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में कुछ ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहले ओवर से ही बल्लेबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया था। हालांकि, इस सूची में अधिकांश गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा अनुभव हासिल है। आइए पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
ट्रेंट बोल्ट (RR)
ट्रेंट बोल्ट ने इस साल के लीग में राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 8.21 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट अपनी झोली में डाले। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने पारवप्ले के दौरान ही विरोधी बल्लेबाजों को आउट करते हुए टीम के लिए कुछ मैचों में जीत की नींव रखी। IPL 2023 में बोल्ट पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट (7) लेने वाले गेंदबाज रहे।
भुवनेश्वर कुमार (SRH)
2 बार के IPL 'पर्पल कैप' विजेता भुवनेश्वर कुमार इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि, नई गेंद के साथ भारत का यह अनुभवी तेज गेंदबाज अपना असर छोड़ने में पूरी तरह से सफल रहा है। भुवनेश्वर इस सीजन के 14 मैचों में 8.33 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए उन्होंने मैचों के दौरान फेंके गए पहले ओवरों में 5 विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज (RCB)
मोहम्मद सिराज इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए सबसे कुशल गेंदबाज के रूप में सामने आए। वह IPL 2023 के 14 मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लेकर RCB के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 2023 सीजन में अपने पहले ओवरों के दौरान 5 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सिराज को दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल पाया, नहीं तो टीम की सफर लंबा हो सकता था।
मोहम्मद शमी (GT)
2023 सीजन में मोहम्मद शमी ने 'पर्पल कैप' जीतकर स्पष्ट संदेश दे दिया कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकि है। शमी ने गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की। IPL 2023 में खेले गए 17 मैचों में शमी ने 8.03 की इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट लेते हुए कमाल किया। पावरप्ले के दौरान उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने विरोधियों को काफी परेशान किया। पहले ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए।
आकाश सिंह (CSK)
IPL 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को इस बार आकाश सिंह के रूप में एक प्रभावशाली युवा तेज गेंदबाज मिल गया। आकाश ने इस सीजन में केवल 6 मैच खेलते हुए 9.89 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट अपनी झोली में डाले। इनमें से आकाश ने 2 विकेट पहले ओवर में ही चटकाकर विरोधियों को पस्त करने का काम किया। नई गेंद के साथ कमाल की गेंदबाजी करने वाले आकाश ने विराट कोहली का विकेट भी झटका था।