टेस्ट क्रिकेट: विराट कोहली साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुकी है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मैच में टीम को करारी हार मिली। हालांकि, इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चला और दूसरी पारी में वह अकेले संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने मैच में 76 रन की पारी खेली। साल 2023 में कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए उनके टेस्ट आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
साल 2023 में कमाल के हैं कोहली के आंकड़े
कोहली ने इस साल भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 55.91 की औसत से 671 रन बनाए हैं। इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने इस साल 2 शतक के साथ 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा है। कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 8 मैच की 13 पारियों में 41.92 की औसत से 545 रन बनाए हैं।
पिछले 3 साल खामोश रहा था कोहली का बल्ला
कोहली का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं चल रहा था। उन्होंने साल 2020 में 3 टेस्ट खेले थे और 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था। साल 2021 में उन्होंने 11 टेस्ट मैच की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन था। पिछले साल इस खिलाड़ी के बल्ले से 6 टेस्ट में 26.50 की साधारण औसत से सिर्फ 265 रन आए थे।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर कोहली
कोहली साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा रन केन विलियमसन (695), हैरी ब्रुक (701), जो रूट (787), मार्नस लाबुशेन (803), ट्रेविस हेड (919), स्टीव स्मिथ (929) और उस्मान ख्वाजा (1,210) ने बनाए हैं। ख्वाजा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2023 में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष-4 पर सिर्फ कंगारू खिलाड़ी हैं।
ऐसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 189 पारियों में 49.38 की औसत से 8,790 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट में 11 बार नाबाद भी रहे हैं।