टेस्ट क्रिकेट: दुनिया के इन 5 गेंदबाजों ने साल 2023 में चटकाए सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
क्रिकेट के लिहाज से साल 2023 से पूरी तरह एक्शन से भरपूर रहा है। इस साल जहां वनडे में विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले गए, वहीं टेस्ट क्रिकेट में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सहित एशेज सीरीज (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) खेली गई। इस साल टेस्ट में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। आइए 2023 में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
नाथन लियोन ने चटकाए सबसे ज्यादा 47 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में इस साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 24.95 के औसत से 47 विकेट अपने नाम किए। इसमें 2 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंदौर टेस्ट में भारत के खिलाफ 8/64 विकेट लेना रहा था। ऑफ स्पिनर ने एशेज में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया की जीत में 2 बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया था।
कमिंस ने अपने नाम किए 42 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 एक सफल वर्ष रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाया। उन्होंने 2023 में 11 टेस्ट मैचों में 27.50 की औसत से 42 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए। कमिंस ने इस साल मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल लिए। इससे टीम को आसान जीत मिल गई।
अश्विन ने लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2023 में खेले गए 7 टेस्ट मैचों में 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। वह इस मामले में इस साल सबसे ऊपर रहे हैं। उन्होंने 7 मैचों में 41 विकेट चटकाए। उनकी 17.02 की औसत 2023 में कम से कम 25 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अधिक है। इसी तरह वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट (25) लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बिखेरी अपनी चमक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अंतिम वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 26.28 की औसत से 38 विकेट लेकर शानदार वापसी की। उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल भी हासिल किया था। वह एशेज को इंग्लैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (28.41 की औसत से 22 विकेट) रहे थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर भी विकेट लिया था।
मिचेल स्टार्क ने चटकाए 38 विकेट
मिचेल स्टार्क ने इस साल कुछ शानदार स्पैल के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत पर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने 9 टेस्ट मैचों में 29.63 की औसत से 38 विकेट अपने नाम किए, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लीड्स में लिया गया 5 विकेट हॉल भी शामिल है। वह एशेज सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (27.09 औसत से 23 विकेट) बनकर उभरे थे।