
टेस्ट क्रिकेट: साल 2023 में खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
साल 2023 के सभी टेस्ट मैच खत्म हो गए हैं और अब अगला टेस्ट साल 2024 में खेला जाएगा।
इस साल टेस्ट क्रिकेट में एशेज (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया) और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) जैसी प्रमुख सीरीज खेली गई।
इसके अलावा ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी इसी साल खेला गया। इस दौरान मैचों में कई शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले।
ऐसे में आइए साल की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
विलियमसन का चौथी पारी में मैच विजयी शतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 285 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की शानदार 121* रन की पारी से अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
मैच के अंतिम दिन कीवी टीम को 53 ओवर में 257 रन की जरूरत थी।
हालांकि, दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बाद भी विलियमसन ने मजबूती से दूसरा छोर थामे रखा और शतक जड़ते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी।
#2
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैक क्रॉली की आतिशी पारी
इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए मैनचेस्टर में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में 182 गेंदों में 189 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
ओपनर बल्लेबाज के रूप में क्रॉजी ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट खेले। इसके शतक के साथ वह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक (93 गेंद) जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बने थे।
ड्रा रहे इस मैच में क्रॉली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार दिया गया था।
#3
WTC फाइनल में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल की पहली पारी में 174 गेंदों में 163 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के 76 पर 3 विकेट गिरने के बाद हेड बल्लेबाजी पर आए। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ 285 रनों की साझेदारी की।
हेड ने कमजोर गेंदों पर हमला किया 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
#4
बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में खेली कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए एशेज टेस्ट में 371 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 45/4 हो गया था और टीम की हार निश्चित दिख रही थी।
उसके बाद बल्लेबाजी पर आए बेन स्टोक्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों पर हमला बोलकर तूफानी शतक जड़ दिया।
दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने 214 गेंदों में 155 रन बनाए। हालांकि, उनकी पारी बेकार गई और इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी।
#5
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक की तूफानी पारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 176 गेंदों में 186 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
इंग्लैंड का स्कोर 21/3 होने के बाद वह बल्लेबाजी पर आए और दबाव को हटाते हुए शानदार शतक जड़ दिया।
उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन इसके बाद भी इंग्लिश टीम 1 रन से मुकाबला हार गई।