Page Loader
केएल राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगा चुके हैं 2 शतक, जानिए उनके आंकड़े
केएल राहुल ने बनाए 101 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

केएल राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगा चुके हैं 2 शतक, जानिए उनके आंकड़े

Dec 27, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ा है। उन्होंने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 73.72 की रही है। राहुल के इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए। यह उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरा शतक है।

आंकड़े

बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाए 2 शतक

राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से ही अपना डेब्यू किया था। डेब्यू मुकाबले में वह बुरी तरह फेल रहे थे। पहली पारी में 8 गेंदों पर 3 और दूसरी पारी में 5 गेंदों पर 1 रन बनाया था। उन्होंने अपना दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ही खेला था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 260 गेंदों पर 123 रन और दूसरी पारी में 74 गेंदों पर 23 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

राहुल ने टेस्ट में बनाए 2,743 रन

टेस्ट में राहुल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 48 मैच की 82 पारियों में 2,743 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 34.29 की और स्ट्राइक रेट 52.22 की रही है। टेस्ट में उन्होंने 13 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है। राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

जानकारी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक कपिल देव ने लगाया था। गकेबरहा में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 12 और दूसरी पारी में 129 रन बनाए थे। इसके अलावा राहुल ने 2021 और 2023 में यह कारनामा किया है।