Page Loader
WTC फाइनल: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 08, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा 4 विकेट हॉल है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 50 विकेट पूरे हो गए हैं। सिराज ने 28.3 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 108 रन खर्च किए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सिराज ने पहला झटका दिया।

प्रदर्शन

सिराज ने दिलाई थी पहली सफलता

सिराज ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (0) को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (163 रन) को श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया। सिराज ने नाथन लियोन को (9) बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने कंगारू कप्तान पैट कमिंस को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने 34 गेंदों पर 9 रन बनाए।

जानकारी

कैसा रहा है सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर? 

सिराज ने अपने करियर की 34 टेस्ट पारियों में 30.96 की औसत और 3.32 की इकॉनमी से 51 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 24 वनडे मैचों में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए हैं। 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट झटके हैं।