LOADING...
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: डीन एल्गर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16,500 रन पूरे, जानिए आंकड़े
डीन एल्गर ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: डीन एल्गर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16,500 रन पूरे, जानिए आंकड़े

Dec 27, 2023
07:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 25 रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16,500 रन पूरे हुए। उन्होंने 244वें मैच की 428वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ। इस दौरान उनकी औसत करीब 41 की और स्ट्राइक रेट 50 की रही है। प्रथम श्रेणी मुकाबलों में उन्होंने 68 अर्धशतक 48 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 268 रन है।

आंकड़े

टेस्ट में एल्गर के आंकड़े

मुकाबले की बात करें तो अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक है। उन्होंने अब तक खेले 85 टेस्ट की 150 पारियों में करीब 37 की औसत और 47 की स्ट्राइक रेट से 5,250 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है। उन्होंने टेस्ट में 15 विकेट भी झटके हैं।

प्रदर्शन

वनडे में एल्गर का प्रदर्शन

एल्गर ने अपने करियर में अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 17.33 की औसत और 58.75 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। वनडे में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है और वह सिर्फ 1 बार नाबाद रहे हैं। वनडे की 4 पारियों में उनके नाम 2 विकेट हैं। उन्होंने 24 अगस्त, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।