WTC फाइनल: मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था।
ऐसे में उनसे WTC फाइनल मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच सिराज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
टेस्ट
कैसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर?
सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 31.29 की औसत से 89 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में 89 मेडन ओवर डाले हैं और 1,471 रन खर्च किए हैं।
उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 की रही है। उन्होंने 3.28 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। सिराज गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज का कैसा रहा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिराज ने पहला टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था।
अब तक उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.64 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान वह 39 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 457 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/73 की रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज ने 2.88 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ सिराज का प्रदर्शन
डेविड वार्नर के खिलाफ सिराज ने 6 पारियों में गेंदबाजी की है और 2 बार उन्होंने वार्नर को आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने सिराज के खिलाफ सिर्फ 36 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ को सिराज ने 1 बार आउट किया है। 7 पारियों में स्मिथ ने सिराज के खिलाफ 44 रन बनाए हैं।
मार्नस लाबुशेन को सिराज 2 बार आउट कर चुके हैं। लाबुशेन ने सिराज के खिलाफ 8 पारियों में 100 रन बनाए हैं।
WTC
सिराज का WTC के दूसरे चक्र में प्रदर्शन
WTC के दूसरे चक्र में सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं और 32.86 की औसत से 31 विकेट झटके हैं।
उनकी इकॉनमी 3.54 की रही है। इस दौरान सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 का रहा है।
उन्होंने 4 विकेट हॉल 3 बार लिया है। वह 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। WTC का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है। वहां उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 विकेट झटके हैं।