भारतीय टीम के 7 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खेल सके।
इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार (0*) शामिल हैं।
टेस्ट के 147 साल के इतिहास और 2,522 टेस्ट मैच के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के 7 खिलाड़ी एक पारी में खाता तक नहीं खोल सके हों।
आंकड़े
पहले दिन का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 55 रन पर सिमट गई।
काइल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंगम ने 12 रन बनाए। भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट चटकाए।
जवाब में भारत ने विराट कोहली के 46, रोहित शर्मा के 39 रन की बदौलत पहली पारी में 153 रन बनाए।
पहले दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे।
आंकड़े
पहले दिन गिरे 23 विकेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं।
इससे पहले 1902 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे।
साथ ही 1890 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और 1951 में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के पहले दिन 22-22 विकेट गिरे थे।