
IPL: 'मांकड़' होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने बटलर, जानिए इसके नियम, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इसकी घटनाएं
क्या है खबर?
IPL के 12वें सीज़न में बीते सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में जोस बटलर मांकड़ आउट हुए।
IPL के इतिहास में मांकड़ आउट होने वाले बटलर पहले बल्लेबाज़ हैं।
दरअसल, अश्विन जब गेंदबाज़ी करने जा रहे थे, तब नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर क्रीज़ से बाहर निकल गए, तभी अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया।
क्रिकेट के नियमों के तहत बटलर आउट हुए, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जा रहा है।
क्या आप जानते हैं?
मांकड़ आउट पर क्रिकेट के नियम
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज़, गेंदबाज़ के फॉलोथ्रू यानी उसके गेंद रिलीज़ करने से पहले ही क्रीज़ छोड़ देता है तो गेंदबाज़ उसे बिना चेतावनी दिए रन आउट कर सकता है।
घटनाएं
जानिए टेस्ट क्रिकेट में कब-कब बल्लेबाज़ मांकड़ हुए
सबसे पहले 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में भारत के वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को मांकड़ आउट किया था।
उसके बाद 1968-1969 में वेस्ट इंडीज़ के चार्ली ग्रफिथ ने ऑस्ट्रेलिया के इयान रेडपाथ को आउट किया।
1977-78 में न्यूज़ीलैंड के इवेन चैटफील्ड ने इंग्लैंड के डैरेक रैनडेल और 1978-79 में ऑस्ट्रेलिया के ऐलेन हर्स्ट ने पाकिस्तान के सिकंदर बख्त को इसी तरह आउट किया था।
घटनाएं
जानिए अंतर्राष्ट्रीय वनडे में कब-कब बल्लेबाज़ मांकड़ आउट हुए
अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे पहले 1974-75 में ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के ब्रायन लकहर्स्ट को मांकड़ आउट किया था।
1992-93 में दीपक पटेल ने जिम्बाबवे के ग्रांट फ्लावर को और 1992-93 में ही कपिल देव ने साउथ अफ्रीका के पीटर कर्सटन को इसी तरह से आउट किया था।
इसके बाद 2014 में श्रीलंका के सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था। इस मैच में सेनानायके ने एक बार बटलर को चेतावनी भी दी थी।
घटनाएं
इन मैचों में टीमों ने मांकड़ आउट नहीं लिया
1987 विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज़ के कर्टनी वाल्श ने पाकिस्तान के आखिरी खिलाड़ी सलीम जाफर को मांकड़ आउट लेने से मना कर दिया था।
2003 में मुल्तान में पाकिस्तान के उमर गुल को भी बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक ने मांकड़ आउट नहीं किया था।
2012 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ में आर अश्विन ने श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने के खिलाफ मांकड़ आउट की अपील की थी, लेकिन कप्तान सहवाग ने उन्हें आउट लेने से मना कर दिया था।
लेखक के विचार
ICC के नियम को खेल भावना से जोड़ना गलत
खेल भावना की मानें तो बल्लेबाज़ को आउट होने पर बाहर चले जाना चाहिए, लेकिन ऐसा करता कोई नहीं। सभी अंपायर के फैसले का इंतज़ार करते हैं।
हमारा मानना है, जब नियम कहता है कि जब तक बॉलर गेंद रिलीज़ न करे, तब तक बल्लेबाज़ क्रीज़ में रहे, वरना बॉलर उसे रन आउट कर सकता है। तो उसका पालन करना चाहिए।
क्रिकेट उसके नियमों पर चलता है, भावनाओं पर नहीं। इसलिए आलोचना करने से पहले हमें नियमों को जानना चाहिए।