बुमराह के चैलेंज पर विराट ने दिया जवाब, 'अपने कप्तान को स्लेज करेगा?' देखें वीडियो
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत 23 मार्च से होगी। IPL के इस सीज़न की शुरूआत से पहले कई खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्टस द्वारा जारी एक वीडियो में जसप्रीत बुमराह भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी यार्कर गेंदबाज़ी के बारे में चेतावनी देते नज़र आ रहे थे। जिस पर अब कोहली ने उन्हें जवाब दिया है।
बुमराह ने कोहली को दिया था चैलेंज
स्टार स्पोर्ट्स के जारी वीडियो में बुमराह ये कहते नज़र आए थे, "वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाज़? नहीं यार, अभी तो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ के डंडे उखाड़ना बाकी है। आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार तो आप मेरी टीम में भी नहीं हैं।"
कोहली ने इस तरह दिया बुमराह को जवाब
स्टार स्पोर्टस द्वारा जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली टीवी पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह की वीडियो देखते हुए नज़र आ रहे हैं। उसके बाद विराट अपने अंदाज़ में कहते हैं, "अपने कैप्टन को स्लेज करेगा? चल आखिर सीख गया तू। बस चीकू भैया से कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना।" बता दें कि IPL में भारतीय कप्तान विराट कोहली RCB के लिए खेलते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
यहां देखें बुमराह और कोहली का वीडियो
23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़
IPL 2019 का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। आम चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ही ऐलान हुआ है। IPL 2019 का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं RCB और MI के बीच इस सीज़न का पहला मैच 28 मार्च को बैंगलोर में खेला जाएगा। MI जहां तीन बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। वहीं RCB अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत पाई है।