IPL 2019: ऋषभ पंत की चेतावनी पर एम एस धोनी ने दिया जवाब, देखें वीडियो
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत 23 मार्च से होगी। IPL के इस सीज़न की शुरूआत से पहले कई खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्टस द्वारा जारी एक वीडियो में ऋषभ पंत CSK के कप्तान एम एस धोनी को अपनी तेज-तर्रार पारियों के बारे में चेतावनी देते नज़र आ रहे थे। जिस पर अब धोनी ने उन्हें जवाब दिया है।
पंत ने धोनी को दिया था चैलेंज
स्टार स्पोर्ट्स के जारी वीडियो में पंत ये कहते नज़र आए थे, "माही भाई न गुरू के समान हैं, लेकिन इस बार मैं उनकी टीम पर ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल न कूल नहीं रहेंगे। माही भाई गेम दिखाने आ रहा हूं।"
धोनी ने इस तरह दिया पंत को जवाब
स्टार स्पोर्टस द्वारा जारी किए गए वीडियो में एम एस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत का वीडियो देखते हुए नज़र आ रहे हैं। धोनी उसके बाद पंत को सलाह देते हैं। धोनी वीडियो में कहते हैं कि, "जब मैं नया-नया आया था तो मेरे अंदर भी तुम्हारे जितना ही जोश था, मुझे तुम्हारा चैलेंज मंज़ूर है और मैं तुम्हारा विकेट के पीछे इंतज़ार करुंगा। अंत में धोनी ने पंत को अपना खेल दिखाकर अपना नाम बनाने की सलाह दी"
यहां देखें पंत और धोनी का वीडियो
23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़
IPL 2019 का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। आम चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ही ऐलान हुआ है। IPL 2019 का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं CSK और DC के बीच इस सीज़न का पहला मैच 26 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। CSK जहां तीन बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। वहीं DC अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत पाई है।
इस खबर को शेयर करें