WWE: रोमन ने स्वीकारा मैकइंटायर का चैलेंज, देखें रॉ की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो
रेसलमेनिया मात्र 13 दिनों की दूरी पर है और पूरा WWE यूनिवर्स इसकी तैयारियों में लग चुका है। इस हफ्ते रॉ में रोमन रेेंस और ड्रू मैकइंटायर का रेसलमेनिया के लिए मुकाबला फाइनल हो गया। इसके अलावा कंपनी ने पहली बार महिला रेसलर्स को रेसलमेनिया हेडलाइन करने का मौका दिया है। रिंग में कुछ शानदार फाइटें भी हुईं। कर्ट एंगल ने एक बार फिर लोगों को बचपन की याद दिला दी। देखें, रॉ के टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
ट्रिपल एच ने दांव पर लगाया अपना करियर
ट्रिपल एच और डेव बटिस्टा के बीच रेसलमेनिया पर बिना किसी नियमों वाला मुकाबला लड़ा जाना है। इस मुकाबले से पहले बटिस्टा ने ट्रिपल एच से कहा कि यदि वह यह मुकाबला हारते हैं तो फिर कभी WWE रिंग में फाइट नहीं करेंगे। ट्रिपल एच ने बटिस्टा के इस चैलेंज को भी स्वीकार कर लिया और उन्होंने इस मुकाबले के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया है। अब यह मुकाबले देखना और भी दिलचस्प हो गया है।
रॉलिंस ने दिया हेमैन को करारा जवाब
सैथ रॉलिंस रेसलमेनिया पर ब्रॉक लेसनर के खिलाफ अपने मुकाबले को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। उन्होंने कहा कि वह लेसनर को जरुर हराएंगे और इसी बीच पॉल हेमैन वहां आ गए। हेमैन ने कहा कि रॉलिंस को ढेर सारी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रेसलमेनिया पर जब रॉलिंस हारेंगे तब उन्हें यह बात व्यक्तिगत तौर पर लेनी होगी। रॉलिंस ने हेमैन को करारा जवाब देते हुए अपने सपोर्ट को दिखाया और चलते बने।
रोमन ने किया मैकइंटायर का चैलेंज स्वीकार
ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस को रेसलमेनिया मुकाबले के लिए चैलेंज किया था, लेकिन वह लगातार कह रहे थे कि रोमन को अपनी भलाई के लिए इस चैलेंज को स्वीकार नहीं करना चाहिए। हालांकि, पिछले हफ्ते शो से गायब रहने वाले रोमन ने इस हफ्ते रिंग में आकर मैकइंटायर के चैलेंज की स्वीकार कर लिया। इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को उनके परिवार पर टिप्पणी करने के लिए पीटा और खुद भी पीटे गए।
रेसलमेनिया की मेन इवेंटर्स ने लड़ा 'बीट द क्लॉक' मुकाबला
रॉ में इस हफ्ते रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लेने जा रही बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर ने बीट द क्लॉक मुकाबले में हिस्सा लिया। पहले मुकाबले में लिंच ने लिव मोर्गन को हराया तो वहीं शार्लेट फ्लेयर को रूबी रॉयट के खिलाफ मुकाबले में निराशा हाथ लगी। रोंडा राउज़ी ने भी साराह लोगन के खिलाफ अपना मुकाबला जीता। यह मुकाबला इसलिए खास था क्योंकि इसमें 90 सेकेंड में ही जीत हासिल करनी थी।
कर्ट एंगल ने दी समोआ ज़ो को मात
कर्ट एंगल ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रेसलमेनिया पर वह अपना आखिरी मुकाबला लड़ेंगे। इस हफ्ते एंगल ने समोआ ज़ो के खिलाफ रॉ में मुकाबला लड़ा और यह शायद उनका रेड ब्रांड का आखिरी मुकाबला था। एंगल ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए ज़ो को लगातार तीन जर्मन सुप्लेक्स लगाए। भले ही मुकाबले में ज़्यादातर समय तक ज़ो का दबदबा रहा था, लेकिन एंगल ने क्लास दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया।