वॉर्नर ने दिया सनराइजर्स फैंस को संदेश, मात्र 500 रुपये में मिलेगी मैच टिकट, देखें वीडियो
पिछला IPL सीजन नहीं खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस सीजन वापसी करने के लिए तैयार हैं। वॉर्नर ने पिच पर उतरने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को एक खास संदेश दिया है। सनराइजर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में सबसे पहले वॉर्नर ने सनराइजर्स के फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और फिर उन्होंने अपना खास संदेश दिया। देखें वॉर्नर का वह वीडियो।
इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आपका शुक्रिया- वॉर्नर
वीडियो की शुरुआत में वॉर्नर सबसे पहले अपना परिचय देते हैं और फिर सनराइजर्स के सभी फैंस को टीम व उनको प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहते हैं। इसके आगे वॉर्नर का कहना है कि फैंस ने अपना काम लगातार किया है और अब उनकी बारी है कि वे भी फैंस के लिए कुछ करें। वॉर्नर ने बताया कि पहले होम गेम के लिए सनराइजर्स 25,000 सीटों को मात्र 500 रुपये में उपलब्ध कराएगा।
डेविड वॉर्नर का वीडियो
वॉर्नर पर लगा था बॉल टेंपरिंग मामले में 12 महीने का बैन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। टीवी रीप्ले में देखा गया था कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। मामले में दोषी पाए जाने पर बैनक्रॉफ्ट पर 9 और स्टीव स्मिथ, डेवि़ड वॉर्नर पर 12-12 महीनों का बैन लगाया गया था। बैनक्रॉफ्ट पर लगा बैन पूरा हो चूका है जबकि स्मिथ और वॉर्नर का बैन 29 मार्च को ख़त्म होगा।
2016 में सनराइजर्स को जिताया था IPL खिताब
डेविड वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में उनका पहला IPL खिताब जिताया था। उस सीजन वॉर्नर गजब की फॉर्म में थे और उन्होंने 17 मैचों में 848 रन बनाए थे। 2016 में वॉर्नर का उच्चतम स्कोर नाबाद 93 था। कुल 114 IPL मुकाबले खेल चुके वॉर्नर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और अब तक वह 4,014 रन बना चुके हैं। IPL में वॉर्नर ने तीन शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े हैं।
24 मार्च को सनराइजर्स करेगी सीजन का आगाज़
23 मार्च से शुरू होने वाले IPL के 12वें सीजन का आगाज़ सनराइजर्स को अवे मुकाबले के साथ करना है। 24 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्हें ईडन गार्डेंस में मुकाबले के साथ सीजन की शुरुआत करनी है।