भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानें कब और कहां देखें पांचवां वनडे, टीम न्यूज और ड्रीम 11
क्या है खबर?
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में कड़ी मशक्कत करने की जरूरत है।
वर्तमान समय में सीरीज़ 2-2 से बराबर है और बुधवार को होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज़ जीतेगी।
रविवार को मोहाली में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी और भारतीय टीम 358 रनों के बड़े स्कोर को बचाने में असफल रही थी।
पढ़ें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और ड्रीम 11।
ऑस्ट्रेलिया
लगातार दो जीत के बाद उत्साह से लबरेज होंगे कंगारू
ऑस्ट्रेलियन टीम फिलहाल उत्साह से लबरेज है और पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा।
तीसरे वनडे में जिस तरह ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर चला था उससे टीम के कप्तान आरोन फिंच काफी खुश होंगे।
वनडे सीरीज़ की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास अपना सूखा खत्म करने का शानदार मौका है।
फिंच एंड कंपनी सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे।
ख्वाजा
एक बार फिर ख्वाजा से उम्मीद करेगी ऑस्ट्रेलिया
एक बार फिर टॉप ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया को शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा से काफी उम्मीदें होंगी।
ख्वाजा के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकोंब और एस्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्स का लगातार खराब फॉर्म में रहना चिंता का विषय हो सकता है।
कप्तान आरोन फिंच भी लगातार विफल रहे हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी ने लगातार प्रभावित किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम
बल्लेबाजी की समस्या का समाधान खोजना चाहेगा भारत
इस मुकाबले में भी भारतीय टीम पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है और उन्हें उम्मीद होगी कि ICC वर्ल्ड कप 2019 से पहले के अंतिम वनडे मुकाबले में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।
केएल राहुल और रिषभ पंत पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि दोनों ने ही पिछले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद गलती की थी।
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार परेशान कर रहा है, लेकिन कोहली एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों पर होंगी सबकी निगाहें
पिछले दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है। कई मौकों पर भारतीय गेंदबाजों के पास कोई आइडिया नहीं बचता है।
पिछले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार आसानी से बल्लेबाजों के निशाने पर आ रहे थे और जसप्रीत बुमराह भी अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।
भारत के पास कायदे का पांचवा गेंदबाज नहीं है और इसकी कमी उन्हें काफी ज़्यादा खल रही है। भारतीय गेंदबाजों को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।
Dream XI
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
5 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), पीटर हैंड्सकोंब, विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा, एस्टन टर्नर।
विकेटकीपर- एलेक्स केरी।
2 ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान) और विजय शंकर।
2 तेज़ गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस।
1 स्पिनर- कुलदीप यादव।
जानकारी
कब और कहां देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे आप बुधवार, 13 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से लाइव देख सकेंगे। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।